12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यटन पार्क के लिए उपयुक्त नहीं है ट्रक पार्किंग स्थल

खलारी सीमेंट फैक्ट्री परिसर में कोयला लेकर आनेवाले ट्रकों का पार्किंग स्थल पर्यटन पार्क निर्माण के लिए उपयुक्त नहीं है.

प्रतिनिधि, खलारी : खलारी सीमेंट फैक्ट्री परिसर में कोयला लेकर आनेवाले ट्रकों का पार्किंग स्थल पर्यटन पार्क निर्माण के लिए उपयुक्त नहीं है. इस जगह पर पार्क बना तो हमेशा कोयले की काली धूल से पटा रहेगा. पार्क में जो भी चीजें बच्चों अथवा लोगों के मनोरंजन के लिए बनायी जाएंगी, उस पर काली धूल जमा होती रहेगी. मालूम हो कि उक्त स्थल पर डीएमएफटी मद से पार्क बनाना तय हुआ है. पार्क के लिए भूमि का चयन कर लिया गया है. डीएमएफटी मद से एकबार खर्च कर पार्क निर्माण करा दिया जायेगा, परंतु प्रतिदिन धूल की साफ-सफाई में काफी परेशानी होगी. गौरतलब हो कि इंडियन टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा 80 लाख रुपये की लागत से खलारी तालाब का सुंदरीकरण किया गया था. आज स्थिति है कि खलारी तालाब को झाड़ियों के बीच ढूंढ़ना पड़ता है. तालाब आने-जाने के रास्ते का भी अतिक्रमण कर लिया गया है. लोगों ने बताया कि डीएसपी आवास से पूर्व दिशा में पर्याप्त खाली जमीन है. पार्क के लिए उक्त जमीन उपयुक्त है. उधर ट्रकों के पार्किंग स्थल पर पार्क बनाने के निर्णय का विरोध शुरू हो गया है. पार्किंग संचालन समिति के रंजन सिंह बिट्टू ने कहा कि ट्रकों के पार्किंग से आसपास के चार गांवों के लोगों को लाभ मिलता है. हजारों युवा व ग्रामीण पार्किंग से लाभ पाते हैं. इस क्षेत्र में ऐसे भी रोजगार का कोई साधन नहीं है. पार्किंग समिति आसपास के गांवों में जनहित में कई कार्य करती है. पार्किंग स्थल पर पार्क बनाने का निर्णय युवाओं के रोजगार छीनने का षड़यंत्र है. कहा कि आवश्यकता पड़ी तो विरोध के लिए ग्रामीण सड़क पर उतरेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें