शहीद नीलांबर-पीतांबर के आदर्शों पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि
खलारी के बड़कीटांड़ में मनायी गयी जयंती
प्रतिनिधि, खलारी. नीलांबर-पीतांबर जन कल्याण समिति के तत्वावधान में वीर शहीद नीलांबर व पीतांबर शाही भोगता की जयंती बड़कीटांड़ में समारोहपूर्वक मनायी गयी. अध्यक्षता नरेश गंझू ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक शुरेश बैठा व विशिष्ट अतिथि एनके एरिया के महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता ने शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. अतिथियों की अगवानी पारंपरिक लोक नृत्य कर की गयी. मंच पर मुख्य अतिथि को बुके देकर व बैच पहनाकर स्वागत किया गया. जयंती समारोह में नागपुरी कलाकार व स्थानीय बच्चियों ने गीत व नृत्य प्रस्तुत किया. वक्ताओं ने बारी-बारी से शहीदों की जीवनी पर चर्चा की. संचालन अमृत भोगता व रामलखन गंझू ने किया. अध्यक्षीय भाषण विश्वनाथ गंझू ने दिया. मौके पर जिप सदस्य सरस्वती देवी, मुखिया दीपमाला कुमारी, संतोष कुमार महली, बिगन सिंह भोगता, गोपाल तिवारी, शमीम बड़ेहार, खुलेश्वर भोगता, बहुरा मुंडा, देवपाल मुंडा, जगरनाथ महतो, रंथू उरांव, खुलेश्वर भोगता, बहुरा मुंडा, जालिम सिंह, विनय ख़लखो, अनिता गंझू व ग्रामीण मौजूद थे.
शहीद परिवारों को मान-सम्मान दें : सुरेश बैठा : जयंती समारोह विधायक सुरेश बैठा ने कहा कि नीलाबंर-पीतांबर, शेख भिखारी व टिकैत उमराव सिंह, धरती आबा बिरसा मुंडा, वीर बुधु भगत, सि़दो-कान्हु जैसे वीर सपूतों ने अग्रेजों से लोहा लिया था. उनके बलिदान को आज हमें उचित मान-सम्मान देने का काम करना है. सभी शहीद परिवारों को मान सम्मान दें. कहा कि शहीद परिवारों के सदस्यों को सरकारी नौकरी देने सहित अन्य सुविधाएं देने की मांग मैंने की है. उन्होंने क्षेत्र के लिए सही विस्थापन और पुनर्वास नीति नहीं बनने पर क्षोभ जताया. कहा कि नीलांबर-पीतांबर के आदर्शों पर चलना ही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी. एरिया महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता ने कहा कि यह धरती खनिज संपदा के साथ वीर सपूतों को भी पैदा किया है. हमें महापुरुषों के बताए रास्ते पर चलने और उनके सपनों को साकार करने की जरूरत है. श्री गुप्ता ने कहा कि खदान चलाने में सभी लोग सहयोग करें. समस्याओं के समाधान का प्रयास जरूर करेंगे.10 खलारी 06: शहीद नीलांबर-पीतांबर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते अतिथि.
10 खलारी 07: पारंपरिक तरीके से नृत्य कर अतिथियों को मंच तक लाती महिलाएं.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है