वरीय संवाददाता, रांची़ झारखंड स्टेट इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज मास्टर ट्रस्ट के खाते से करोड़ों रुपये वैसे लोगों के एकाउंट में पहुंच गये हैं, जिन्हें मामले की जानकारी नहीं है. एकाउंट में पैसे कहां से आये, इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. लेकिन ऐसे लोगों का भी बैंक एकाउंट जांच के दौरान फ्रीज कर दिया गया है. अभी तक ऐसे पांच लोग सीआइडी मुख्यालय के अधिकारियों से संपर्क कर चुके हैं. इसके बाद मामले में सीआइडी मुख्यालय ने जांच का आदेश दिया है, ताकि संलिप्तता नहीं पाये जाने पर ऐसे लोगों के बैंक एकाउंट को फ्रीज करने पर लगी रोक हटायी जा सके. जांच से जुड़े अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार प्रारंभिक जांच में 350 जिन एकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने की जानकारी मिली है, उनसे भी पैसे विभिन्न एकाउंट में ट्रांसफर हो गये थे. संदिग्ध खाता को फ्रीज करने की कार्रवाई की गयी थी. लेकिन ऐसे एकाउंट धारक को मामले की जांच के लिए गठित एसआइटी द्वारा यह मौका दिया गया था कि वह अपना पक्ष एसआइटी के समक्ष रख सकते हैं. इसके बाद पांच लोग अभी तक सीआइडी के अधिकारियों से संपर्क कर चुके हैं. मालूम हो कि झारखंड स्टेट इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज मास्टर ट्रस्ट के खाते से 56,50,00,000 रुपये फर्जी एकाउंट द्वारा निकासी करने से संबंधित मामले की जांच सीआइडी कर रही है. इस केस की जांच के लिए सीआइडी आइफोरसी का भी सहयोग ले रही है. इस पूरे प्रकरण में अभी तक छह लोग गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं. वहीं दूसरी ओर 47,20,00,000 रुपये फ्रीज करने की कार्रवाई के साथ-साथ 1,23,20,300 रुपये बरामद करने के साथ गबन के पैसे से खरीदे गये 16,70,000 रुपये के जेवरात बरामद किये जा चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है