जानवर को बचाने के चक्कर में गड्ढे में गिरी कार, लगी आग
जानवर को बचाने के चक्कर में युवक ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार सड़क के किनारे एक गड्ढे में जा गिरी
रांची. एयरपोर्ट थाना के पीछे हेथू जाने वाली सड़क पर कार चला रहे सुधांशु सुमन नामक युवक की कार के सामने अचानक एक जानवर आ गया. उस जानवर को बचाने के चक्कर में युवक ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार सड़क के किनारे एक गड्ढे में जा गिरी. इसके बाद कार में आग लग गयी. घटना में कार चला रहा युवक घायल भी हो गया. लेकिन कार में आग लगने पर युवक कार से बाहर निकल आया था. इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. वहीं पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर काबू पाया. पुलिस के अनुसार कार में आग कैसे लगी, यह जांच का विषय है. पुलिस को आशंका है कि दुर्घटना के कारण किसी तरह शॉट सर्किट की वजह से आग लगी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है