टीएसपीसी का एरिया कमांडर मुनेश्वर गंझू ने किया सरेंडर
बुढ़मू समेत ठाकुरगांव, चान्हो, मांडर, ठाकुरगांव, पिठोरिया, केरेडारी, पिपरवार और रातू इलाके में आतंक का पर्याय बने टीएसपीसी के एरिया कमांडर मुनेश्वर गंझू उर्फ विक्रमजी (22) ने रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.
बुढ़मू.बुढ़मू समेत ठाकुरगांव, चान्हो, मांडर, ठाकुरगांव, पिठोरिया, केरेडारी, पिपरवार और रातू इलाके में आतंक का पर्याय बने टीएसपीसी के एरिया कमांडर मुनेश्वर गंझू उर्फ विक्रमजी (22) ने रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. बताया जाता है कि एसएसपी और सीआरपीएफ के संयुक्त प्रयास से झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण नीति के तहत सोमवार को उसने एसएसपी कार्यालय सरेंडर किया. विक्रम मूल रूप से हजारीबाग जिला के केरेडारी थाना क्षेत्र के डमारू गांव का रहनेवाला है. उसके खिलाफ दो लाख रुपये के इनाम का प्रस्ताव रांची के एसएसपी ने पुलिस मुख्यालय को भेजा था.सरेंडर करने के बाद विक्रम जी ने पुलिस को बताया कि संगठन के भीतर आंतरिक शोषण से क्षुब्ध होकर और झारखंड सरकार की सरेंडर नीति से प्रभावित होकर उसने आत्मसमर्पण किया है.
नौ वर्ष पूर्व जुड़ा था संगठन से :
मुनेश्वर गंझू के अनुसार नौ साल पूर्व वह संगठन से जुड़ा था. 2019 में संगठन ने उसे एरिया कमांडर बनाया था. उसे बुढ़मू, ठाकुरगांव, चान्हों, मांडर, रातू और खलारी में लेवी वसूली की जिम्मेदारी दी गयी थी. मई 2024 में सिरम जंगल में पुलिस के साथ मुठभेड़ में वह शामिल था. अंधेरे का फायदा उठाकर वह भागने में सफल रहा था. मुनेश्वर गंझू पर केरेडारी थाना में छह, चान्हो थाना में चार, ठाकुरगांव थाना में दो, सुखदेवनगर थाना में एक, बुढ़मू थाना में सात, मांडर थाना क्षेत्र में दो, रातू थाना में दो, पिठोरिया थाना में एक और पिपरवार थाना क्षेत्र में दो मामले दर्ज हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है