crime news : टीएसपीसी के एरिया कमांडर ने किया सरेंडर

एरिया कमांडर ने कहा : संगठन के शीर्ष उग्रवादी सिद्धांत के विपरीत काम करने तथा ग्रामीणों को प्रताड़ित करने का देते हैं आदेश

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 12:14 AM

वरीय संवाददाता, रांची़ तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के एरिया कमांडर राहुल गंझू ने सोमवार को रांची पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया. सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में राहुल गंझू ने रांची एसएसपी चंदन सिन्हा के समक्ष सरेंडर किया. राहुल गंझू उर्फ खलील रांची जिला के बुढ़मू थाना क्षेत्र के सिरम का रहने वाला है. राहुल ने कहा कि टीएसपीसी संगठन लेवी वसूली की पार्टी हो गयी है. संगठन के शीर्ष उग्रवादी नीचे के कमांडर पर सिद्धांत के विपरीत कार्य करने और ग्रामीणों को प्रताड़ित के लिए दबाव बनाते हैं. राहुल के खिलाफ रांची और चतरा जिले के अलग-अलग थाना में कुल 21 मामले दर्ज हैं. मौके पर ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल सहित कई पुलिस अधिकारी उपस्थित थे. 2016 में शामिल हुआ था टीएसपीसी में : राहुल गंझू ने बताया कि उसकी शिक्षा गांव में ही राजीव गांधी हाई स्कूल से नौंवी कक्षा तक हुई है. गांव के आसपास जंगली क्षेत्र होने के कारण टीएसपीसी संगठन के नक्सलियों का आना-जाना लगा रहता था. उसी समय उसकी जान-पहचान नक्सली सागर गंझू, जगु उर्फ जागेश्वर गंझू एवं उनके दस्ता के सदस्यों से हुई. किशुन गंझू के कहने पर वर्ष 2016 में वह टीएसपीसी संगठन में शामिल हुआ. वर्ष 2019 में जोनल कमांडर जगु उर्फ जागेश्वर गंझू पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. इसके बाद सबजोनल कमांडर रामेश्वर महतो उर्फ पहाड़ी को टीम का कमांडर बनाया गया. उस समय टीम में क्रियावादी के अलावा रामेश्वर महतो उर्फ पहाड़ी, दिनेशजी, मनोज मुंडा, अर्जुन मुंडा, अशोक गंझू, संतोष गंझू, विकम गंझू एवं जितेन्द्र गंझू थे. रामेश्वर महतो उर्फ पहाड़ी के कहने पर क्रियावादी को एक वर्ष संगठन में रहने के बाद वर्ष 2017 में 315 बोर की राइफल दी गयी. वर्ष 2020 में उसे एरिया कमांडर बना दिया गया. साथ ही एके 47 राइफल दी गयी. राहुल को उमेडंडा, बुढ़मू, खलारी, चान्हो, मांडर, रातू इलाके की जिम्मेदारी सौंपी गयी. उसे इलाके में चल रहे सरकारी कार्य में ठेकेदारों से लेवी वसूलने का काम सौंपा गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version