रांची (वरीय संवाददाता). सेंट्रल टिकट चेकिंग दस्ता ने हटिया स्टेशन के बाहर अवैध रूप से टिकट काटने व पैसा की वसूली करने के आरोप में एक टीटी को पकड़ा है. जानकारी के अनुसार सेंट्रल टिकट चेकिंग दस्ता को गुप्त सूचना मिली थी कि हटिया स्टेशन के पास काफी दिनों से अवैध रूप से ट्रेनों का टिकट काटा जा रहा है. इसी के आलोक में छापेमारी की गयी. छापेमारी में टीटी रूपलाल खलखो को हटिया-एलटीटी ट्रेन का टिकट स्टेशन के बाहर काटते पकड़ा गया. साथ ही उसके पास से कुछ राशि भी जब्त की गयी. इसके बाद रेल प्रबंधन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रूपलाल खलखो को सस्पेंड कर दिया और जांच कमेटी बना दी. इधर, इस संबंध में पूछे जाने पर डीआरएम जसमित सिंह बिंद्रा ने कहा कि जांच कमेटी बनायी गयी है. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जायेगी. मालूम हो कि नियम के अनुसार अगर ट्रेन में कोई यात्री किसी कारणवश बिना टिकट के सवार हो जाता है, तो टीटी गंतव्य स्थान तक जुर्माना के साथ टिकट बनाता है. लेकिन टीटी द्वारा टिकट काटने के बाद यात्री से लिया गया पैसा अपने पास रख लिया जा रहा था. इस कारण जांच के दौरान टिकट काटने और इससे हासिल पैसे का मिलान करने पर टीटी के पास अधिक पैसा मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है