12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईडी की कार्रवाई के बाद पद से हटायी गयीं तुपुदाना ओपी प्रभारी मीरा सिंह, रांची एसएसपी ने किया लाइन हाजिर

ईडी की कार्रवाई के बाद तुपुदाना ओपी प्रभारी मीरा सिंह को पद से हटा दिया गया है. रांची एसएसपी ने उन्हें लाइन हाजिर किया है.

रांची, अजय दयाल: तुपुदाना ओपी प्रभारी मीरा सिंह के खिलाफ ईडी की कार्रवाई के बाद एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने उन्हें पद से हटा दिया है और उन्हें लाइन हाजिर कर दिया है. बता दें कि ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने गुरुवार को तुपुदाना ओपी प्रभारी मीरा सिंह और उनके सहयोगी लाल मोहित नाथ शाहदेव के ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान ईडी की टीम को मीरा सिंह के यहां से एक डायरी मिली थी. इसमें बालू के अवैध कारोबार की डिटेल्स मिली थी. आठ मोबाइल भी बरामद किया गया था. लाल मोहित नाथ शाहदेव के घर से 15 लाख से अधिक कैश और जमीन के कारोबार से जुड़े दस्तावेज मिले थे.

मीरा सिंह के यहां से ईडी को क्या मिला था
प्रवर्तन निदेशालय ने जब 21 मार्च को तुपुदाना ओपी स्थित मीरा सिंह के कार्यालय में छापेमारी की, तो एक डायरी मिली थी. इसमें अवैध बालू के कारोबार में शामिल लोग, ट्रकों एवं लेन-देन का ब्योरा दर्ज है. इस दौरान उनके आवास से आठ मोबाइल भी जब्त किए गए थे. इतना ही नहीं, अधिकारियों के अलावा अवैध धंधों में लिप्त लोगों के साथ व्हाट्सएप चैट की भी डिटेल्स ईडी को मिली है.

21 मार्च की सुबह ईडी ने की थी छापेमारी
प्रवर्तन निदेशालय ने मीरा सिंह के खिलाफ खूंटी में बतौर महिला थाना प्रभारी के रूप में 15 हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोप में दर्ज प्राथमिकी को ईसीआईआर के रूप में रजिस्टर्ड किया है. प्रारंभिक जांच पूरी करने के बाद ईडी ने 21 मार्च की सुबह मीरा सिंह और लाल मोहित नाथ के ठिकानों पर एक साथ रेड किया. सुबह छह बजे ईडी की टीम रांची के तुपुदाना पहुंची और आशीष आनंद एनक्लेव में मीरा सिंह के किराये के फ्लैट में छापेमारी की. ईडी की टीम ने तुपुदाना ओपी में भी छापेमारी के दौरान कागजात खंगाले. तुपुदाना ओपी परिसर में मीरा सिंह की स्कॉर्पियो को भी टीम ने खंगाला.

कौन हैं मीरा सिंह
25 फरवरी 2021 को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने खूंटी की महिला थाना प्रभारी रहते 15 हजार रुपये रिश्वत लेते मीरा सिंह को अरेस्ट कर लिया था. वह जेल भी गयी थीं. बावजूद उसके उनके रसूख में कोई खास अंतर नहीं आया. वह और पावरफुल होकर सामने आयीं. जेल से बाहर आने के बाद पुलिस मुख्यालय ने उनका ट्रांसफर फिर से खूंटी जिला बल में कर दिया था, लेकिन रसूख की हनक कहिए पुलिस मुख्यालय को अपना आदेश रद्द कर उनकी पसंद के रांची जिला बल में पदस्थापित करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें