तुपुदाना से मिली कोरोना पॉजिटिव का पति दूध का कारोबारी, लोग दहशत में
रिम्स के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती तुपुदाना की महिला का पति दूध का कारोबारी है, इसलिए उसके माेहल्ला में लोगों में खौफ का माहौल है. जानकारी के अनुसार पत्नी नर्स है, इसलिए वह कोरोना की चपेट में आ गयी है.
रांची : रिम्स के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती तुपुदाना की महिला का पति दूध का कारोबारी है, इसलिए उसके माेहल्ला में लोगों में खौफ का माहौल है. जानकारी के अनुसार पत्नी नर्स है, इसलिए वह कोरोना की चपेट में आ गयी है. वहीं उसका पति घर-घर जाकर दूध पहुंचाने का काम करता है. रिम्स में महिला के पति का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही उसके संपर्क में आये लोगों की जानकारी प्रशासन लेगा.