साहू मेला में टुसू मुर्गा लड़ाई व बूगी-वूगी डांस

मेला का उदघाटन सत्यनारायण साहू, हीरा लाल दास, जगदीश गुप्ता व मुखिया लक्ष्मी कांत सिंह मुंडा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 7:42 PM
an image

तमाड़. पुंडीदीरी साहू मेला में विराट एकदिवसीय टुसू मेला, मुर्गा लड़ाई प्रतियोगिता व बूगी-वूगी डांस का आयोजन किया गया. मेला का उदघाटन सत्यनारायण साहू, हीरा लाल दास, जगदीश गुप्ता व मुखिया लक्ष्मी कांत सिंह मुंडा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. मुख्य अतिथि जेएलकेएम महिला मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष दमयंती मुंडा, विशिष्ट अतिथि अनुप कुमार महतो शामिल हुए. उत्कृष्ट नाच-गान करनेवाले चौड़ल मंडली को प्रथम पुरस्कार 5001 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 3001 रुपये, तृतीय पुरस्कार 2001 रुपये मेला समिति की ओर से दिया गया. मेला के आयोजन में समिति के आजाद गुप्ता, संतोष गुप्ता, अशोक कुमार गुप्ता, आशीष कुमार गुप्ता, मनोरंजन गुप्ता, शेखर गुप्ता, अमित गुप्ता, निरंजन गुप्ता, राजेश गुप्ता, त्रिलोचन गुप्ता, बिरेन साहू, राहुल कुमार गुप्ता, अनिल साहू, अशोक दास, सुधीर दास, शुभम गुप्ता, अभिषेक, राजकुमार, विक्रम, जीतु, विष्णु, समीर, राजेश सेनगुप्ता, धीरज गुप्ता, प्रेम आंशु ने सहयोग दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version