Tusu Mela 2023: रांची के बुंडू सूर्य मंदिर में 25 और 26 जनवरी को लगेगा टुसू मेला, निकलेगी आकर्षक झांकी
रांची के बुंडू सूर्य मंदिर में 25 व 26 जनवरी को टुसू मेला लगेगा. टुसू मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष राम दुर्लभ सिंह मुंडा ने बताया 26 जनवरी की शाम को प्रसिद्ध आर्केस्ट्रा टीम के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. स्थानीय कलाकारों को भी आमंत्रित किया गया है.
बुंडू (रांची), आनंद राम महतो. रांची के बुंडू स्थित सूर्य मंदिर में 25 और 26 जनवरी को टुसू मेले (Tusu Mela) का आयोजन किया गया है. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सूर्य मंदिर परिसर (Sun Temple) में दो दिवसीय टुसू मेले को लेकर जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. इस टुसू मेले में बड़ी संख्या में पंचपरगना सहित राज्य के विभिन्न इलाकों से लोग मेला देखने के लिए पहुंचेंगे. यहां न सिर्फ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, बल्कि आकर्षक झांकी भी निकलेगी.
आकर्षक झांकी का होगा प्रदर्शन
परंपरा के अनुसार ग्रामीण टुसू गीत-संगीत पर नाचते-गाते चौड़ल लेकर ढोल-नगाड़े के साथ दर्जनों टीमें आकर्षक झांकी का प्रदर्शन करेंगी. इन टीमों को आयोजन समिति की ओर से पुरस्कार एवं नकद राशि देकर सम्मानित किया जाता है. मेले में भीड़ को देखते हुए अनुमंडल पुलिस प्रशासन की ओर से पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. पिछले 1 सप्ताह से दूर-दूर से व्यवसायी अपनी दुकान सजाने में लगे हुए हैं. घरेलू सामग्री के साथ विभिन्न तरह की दुकानों को सजाया जा रहा है. मेला में झूला, छोटा सर्कस, जादूगर एवं अन्य छोटे-छोटे कलाकारों की टीम ने पहुंचकर अपनी जगह सुरक्षित कर ली है.
सांस्कृति कार्यक्रम का होगा आयोजन
टुसू मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष राम दुर्लभ सिंह मुंडा ने बताया 26 जनवरी की शाम को प्रसिद्ध आर्केस्ट्रा टीम के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. स्थानीय कलाकारों को भी आमंत्रित किया गया है. इस मेले को शांति से संपन्न कराने के लिए अनुमंडल प्रशासन की पहल पर स्थानीय आयोजन समिति का गठन किया गया है. इसमें मुख्य संरक्षक चंडी कुमार सिंह मुंडा, संरक्षक विनय कुमार सिंह मुंडा, अध्यक्ष राम दुर्लभ सिंह मुंडा, उपाध्यक्ष मुखिया विजय सिंह मुंडा, मोहम्मद मोहिउद्दीन, इजराइल, महासचिव सुभाष महतो, मीडिया प्रभारी दिलीप साहू के अलावा 51 कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए हैं.