रांची: लोवाडीह के हाईटेंशन मैदान में 19वां स्वर्णिम विराट टुसू मेला हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. सुबह 10 बजे टुसू मेला समिति के अध्यक्ष शत्रुघ्न महतो एवं सदस्यों द्वारा विधि-विधान से टुसूमनी की पूजा की गयी. बड़ी संख्या में लोग अपने पारंपरिक टुसू चौड़ल के साथ गाजे-बाजे के साथ नृत्य करते हुए मेला में शामिल हुए. चल जाबि तो हाईटेंशन मेला, तोके टुसू जले दिबोना आदि गीतों के धुन पर लोग थिरकते नजर आए. टुसू मेले में गगनचुंबी चौड़ल आकर्षण का केन्द्र रहा. एक महीने तक चलनेवाला यह पर्व झारखंड में धूमधाम से मनाया जाता है. राजधानी रांची में लगनेवाला विराट टुसू मेला ऐतिहासिक रहा. मेले में शिरकत करने पहुंचे रांची लोकसभा के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, तमाड़ विधानसभा के विधायक विकास कुमार मुंडा, खतियानी झारखंडी पार्टी के सुप्रीमो सह सिल्ली के पूर्व विधायक अमित कुमार महतो, पूर्व विधायक केशव महतो कमलेश का मेला समिति के सदस्यों द्वारा पारंपारिक ढंग से स्वागत किया गया.
चौड़ल प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत
टुसू मेले में चौड़ल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. सभी प्रतिभागियों को टुसू मेला समिति के द्वारा पुरस्कृत किया गया. प्रथम पुरस्कार श्री श्री मां चौड़ल समिति, दुसनकोचा, अड़की को विधायक विकास मुण्डा, द्वितीय पुरस्कार नव युवक शिशु कला संगम चौड़ल समिति को पूर्व विधायक केशव महतो कमलेश, तृतीय पुरस्कार झारखंड एचडी चौड़ल समिति को डॉ राजाराम महतो एवं चतुर्थ पुरस्कार श्री श्री मां दुर्गा चौड़ल समिति को पुलिस इंस्पेक्टर लिलेश्वर महतो, पंचम पुरस्कार पार्वती देवी के हाथों वितरित किया गया.
Also Read: चोल जाबो चोल गोपाल मयदाने…, बिष्टुपुर गोपाल मैदान में टुसू मेला में उमड़ा जनसैलाब
पंचपरगना क्षेत्र का बड़ा पर्व है टुसू
पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि टुसू पर्व झारखंड के कृषक वर्ग के लोगों का सबसे बड़ा पर्व है. लोग अपनी परंपरा के अनुरूप इस त्यौहार को पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाते हैं. तमाड़ के विधायक विकास मुण्डा ने कहा कि राज्य के लिए इस त्योहार का खास महत्व है. खासकर हमारे पंचपरगना क्षेत्र के लिए ये बेहद खास पर्व है. पूर्व विधायक अमित कुमार महतो ने कहा कि टुसू एक प्राकृतिक पर्व है. किसान वर्ग के लोग अपने कृषि संबंधी कार्य को पूरा करने के बाद टुसू की स्थापना करते हैं. यह पर्व मकर संक्राति से शुरू होकर के पूरे राज्य में यहां तक कि बंगाल, ओडिशा, असम समेत अन्य प्रांतों में धूमधाम से मनाया जाता है.
इनकी रही सहभागिता
मेला के अध्यक्ष शत्रुघ्न महतो एवं संरक्षक पीताम्बर महतो ने टुसू मेले के सफल आयोजन के लिए समस्त टीम को बधाई दी. कार्यक्रम के सफल आयोजन में मेला समिति के संरक्षक पीतांबर महतो, शत्रुधन महतो, ईश्वर चंद्र महतो, सुरजकांत महतो, भुवनेश्वर महतो, हेमंत कुमार महतो, सुरेन्द्र महतो, राजकुमार महतो, अधिवक्ता विजय कुमार , संतोष कुमार महतो, राजेश कुमार महतो, सिकंदर महतो, हलधर महतो आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.