रातू.थाना क्षेत्र के तिलता स्थित हॉट लिप्स रेस्टोरेंट के पास रविवार तो यात्री बस की चपेट में आने से बाइक सवार पांकी थाना क्षेत्र के कोनावाई निवासी संगम सिंह (23) पिता-बृज सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकी उसका दोस्त पांकी निवासी धनंजय सिंह (24) घायल हो गया. घटना दिन के करीब 10:30 बजे घटी. जानकारी अनुसार दोनों बाइक (जेएच-03एएल-7183) से टाइल्स का काम करने के लिए रवि स्टील जा रहे थे. इसी दौरान बस ने बाइक को चपेट में ले लिया. हादसे में बाइक के पीछे बैठा संगम सिंह बस के पिछले चक्का में जा घुसा, जिससे उसके सिर पर चक्का चढ़ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घायल धनंजय ने बताया की दोनों झिरी के चटकपुर में रहते थे और पेशे से टाइल्स मिस्त्री थे. रविवार की सुबह रिंग रोड से टाइल्स लगाकर लौट रहे थे, इसी दौरान हादसा हुआ. इधर, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने दिन के 10:30 से डेढ़ बजे तक एनएच 75 को जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलते ही मजदूर यूनियन के लोग भी वहां पहुंचे और सड़क जाम में शामिल हो गये. इसकी सूचना मिलते ही रातू सीओ रवि कुमार ने अंचल निरीक्षक एवं कर्मचारी को जामस्थल पर भेजा. अंचल निरीक्षक एवं थाना प्रभारी ने मृतक के परिजनों को मुआवजा के तौर पर बस मालिक से 50 हजार रुपये नकद दिलाने व पारिवारिक लाभ योजना के तहत एक लाख रुपये की राशि देने का आश्वासन दिया, जिसके बाद लोग शव लेकर सड़क से हटे. इस दौरान पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा. बाद में पुलिस ने बाइक और बस को कब्जे में ले लिया. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. जाम के दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों को लंबी कतार लग गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है