20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Twitter Blue Tick होल्डर को हर माह देने होंगे 08 डॉलर, झारखंड के कई यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

ट्विटर बीते कुछ दिनों से अपने नये मालिक एलन मस्क के बयान से चर्चा में है. मस्क ने ट्विटर को टेकओवर करते ही बदलाव शुरू कर दिया है. अब ‘ब्लू टिक’ वाले यूजर्स को हर माह शुल्क देना होगा. यह फीस अलग-अलग देशों के लिए अलग-अलग होगी.

ट्विटर बीते कुछ दिनों से अपने नये मालिक एलन मस्क के बयान से चर्चा में है. मस्क ने ट्विटर को टेकओवर करते ही बदलाव शुरू कर दिया है. अब ‘ब्लू टिक’ वाले यूजर्स को हर माह शुल्क देना होगा. यह फीस अलग-अलग देशों के लिए अलग-अलग होगी. फिलहाल यूजर्स को प्रत्येक माह आठ डॉलर सब्सक्रिप्शन चार्ज के तौर पर देने होंगे. दूसरी तरफ भारत में ट्विटर के इस सब्सक्रिप्शन चार्ज का विरोध शुरू हो गया है. लोग इसे ‘फ्रीडम ऑफ स्पीच’का शुल्क कह रहे हैं. जबकि, एलन मस्क ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो साझा कर बताया कि यह आइडिया उन्होंने पूरी तरह से मोंटी-पाइथन के वीडियो से चुराया है, जहां आलोचना और बहस के लिए चार्ज किया जा रहा है.

एक नवंबर को 20 डॉलर से घटा कर 08 डॉलर हुआ चार्ज

मस्क ने पहले ब्लू टिक के शुल्क को 20 डॉलर प्रति माह करने की घोषणा की थी. यूजर्स के विरोध और शुल्क को महंगा बताये जाने पर एक नवंबर को एलन मस्क ने मंथली चार्ज को आठ डॉलर करने का फैसला सुनाया. ब्लू टिक के मौजूदा सिस्टम को भी बकवास बताया है.

ब्लू टिक मतलब आधिकारिक अकाउंट

ट्विटर पर ब्लू टिक का मतलब है कि यूजर का ट्विटर अकाउंट वेरिफाइड है. वह फेक नहीं है. किसी यूजर को ब्लू टिक जाता है, ताकि उस व्यक्ति और संस्था की विश्वसनीयता बनी रहे. साथ ही ब्लू टिक फर्जी अकाउंट से बचने का भी संदेश देता है.

90 दिनों के अंदर ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेना होगा

अब ट्विटर का पेड ब्लू टिक सिर्फ ट्विटर ब्लू मेंबर्स के लिए होगा. यह सब्सक्रिप्शन आधारित सर्विस होगी. जिनका अकाउंट पहले से वेरिफाइ है, उन्हें 90 दिनों के अंदर ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेना होगा, नहीं तो प्रोफाइल से ब्लू टिक हटा दिया जायेगा.

Also Read: Twitter Blue Tick के चार्ज पर मीम शेयर कर बुरे फंसे Elon Musk, ट्रोलर्स ने लगा दी क्लास
ट्विटर के फैसले पर मीम्स की बौछार

  • अगर कोई दिल्ली में अगला चुनाव जीतना चाहता है, तो उसे दिल्ली वालों को मुफ्त में #ब्लूटिक देने का वादा करना चाहिए. वह 100% अंतर से जीत सकते हैं.

  • एलन सेठ जी, ट्विटर को सुलभ शौचालय क्यों बना रहे हो?

  • भारतीय मम्मी इस पर कहेगी कोई दूसरा कलर नहीं है क्या?

  • भइया ठीक ठाक लगा लो, दो लेने हैं

एलन मस्क ने भी शेयर किया मीम

लोग स्टारबक्स की कॉफी के लिए आठ डॉलर का भुगतान करने में खुश हैं, लेकिन ट्विटर पर वेरिफिकेशन टिक के लिए पेमेंट मांगे जाने पर नाराज हैं. ब्लू टिक के लिए पेमेंट मांगने पर कार्टून की आंखों से आंसू बह रहे हैं और वह चिल्ला रहा है, जबकि कॉफी के लिए आठ डॉलर देने वाला मीम दांत दिखा रहा है, मतलब खुश है.

ऐसे भेज सकेंगे वेरिफिकेशन रिक्वेस्ट

ट्विटर वेरिफिकेशन का आवेदन स्वीकार कर रहा है़ इस आवेदन के मापदंड भी तय हैं. यदि ट्विटर यूजर शर्तों पर खरे उतरते हैं, तो उनका आवेदन स्वीकार कर लिया जायेगा. यूजर अपना वेरिफिकेशन रिक्वेस्ट अपने ट्विटर आइडी के सेटिंग में मौजूद वेरिफिकेशन रिक्वेस्ट विकल्प से कर सकते हैं.

अपने अकाउंट को ऐसे करें वेरिफाइ

  • सेटिंग्स ऑप्शन में योर अकाउंट पर क्लिक करें.

  • अप्लाई विकल्प दिखने पर उसे क्लिक करें.

  • अकाउंट इनफॉरमेशन के विकल्प पर जायें, यहां वेरिफिकेशन रिक्वेस्ट का विकल्प मिलेगा.

  • अकाउंट वेरिफिकेशन के विकल्प में संबंधित व्यक्ति को निजी जानकारी साझा करनी होगी.

  • पेशा, उम्र, पता, आइडी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि जमा कर सकेंगे.

  • रिक्वेस्ट जमा होने के बाद यूजर को कन्फर्मेशन मेल भेजा जाता है. यदि व्यक्ति अपने अकाउंट और प्रोफेशनल डैश बोर्ड के मापदंड पर खरा उतरता है, तो अकाउंट 12 घंटे से 15 दिनों के अंदर वेरिफाइ कर दिया जाता है.

अब बात ब्लू टिक यूजर्स की

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की प्रतिक्रिया

ब्लू टिक पर शुल्क तय करने की बात नयी है. इसपर नजर बनी हुई है. घोषणा के बाद यह किस तरह लागू होता है, उसे देखना होगा. भारत सरकार निश्चित तौर पर इसपर विमर्श करेगी.

सांसद संजय सेठ की प्रतिक्रिया

ब्लू टिक पर शुल्क लगाना इसके गलत इस्तेेमाल जैसा है. मैं भारत सरकार की आइटी कमेटी का सदस्य भी हूं.अगली बैठक में ट्विटर के इंडिया हेड के सामने इस निर्णय का विरोध किया जायेगा.

हटिया विधायक नवीन जायसवाल की प्रतिक्रिया

अकाउंट को वेरिफाइ करने की एक लंबी प्रक्रिया है़ अब इसका शुल्क तय करना यूजर्स के मासिक बोझ को बढ़ाने जैसा है. इस पर कंपनी को फिर से विचार करने की जरूरत है.

डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय की प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को कमर्शियल बनाना गलत है. हमलोग इसपर अपनी बातें निष्पक्ष रूप से रखते हैं. शुल्क लगाये जाने का विरोध होना चाहिए. नहीं तो भविष्य में इसे छोड़ देंगे.

स्वतंत्र पत्रकार आनंद दत्त की प्रतिक्रिया

ब्लू टिक यूजर्स पर ट्विटर का शुल्क तय करना व्यक्ति के बोलने की आजादी पर शुल्क लगाने जैसा है. ट्विटर हमेशा से लोगों को अपनी बात रखने का मंच देता आया है. पैसे देकर अपनी बात रखना गंभीर मुद्दा है.

…समझिए ब्लू टिक का महत्व

  • लंबे ऑडियो और लंबे वीडियो ट्विटर पर पोस्ट की सुविधा मिलती है

  • सामान्य यूजर्स के मुकाबले में आधे विज्ञापन दिखते हैं

  • कंटेंट क्रियेटर के रूप में काम करने पर रिवार्ड

  • रिप्लाई व सर्च में प्राथमिकता

झारखंड में कई ब्लू टिक होल्डर

  • खिलाड़ी : महेंद्र सिंह धौनी, ईशान किशन, अतनु दास

  • राजनीतिज्ञ : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, अन्नपूर्णा देवी, डॉ रामेश्वर उरांव, संजय सेठ, दीपक प्रकाश, बन्ना गुप्ता, चंपई सोरेन, बादल पत्रलेख, सरयू राय, सीपी सिंह, सुदेश महतो, डॉ निशिकांत दुबे, डॉ आशा लकड़ा, संजीव विजयवर्गीय, नवीन जायसवाल और रामचंद्र सहिस आदि.

  • पत्रकार : आनंद दत्त, कुमार राजा, अखिलेश सिंह, आदिल हसन, मुकेश एएसआरपी

रिपोर्ट : अभिषेक झा, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें