रांची. सदर थाना की पुलिस ने खस्सी चोरी करने के आरोप में शनिवार को बड़गाईं खिजूरटोला से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार एक आरोपी का नाम शाहनुद्दीन और दूसरे का साइकीद्दीन है. दोनों लोअर बाजार थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों की कार से दो खस्सी बरामद किया है. पुलिस दोनों आरोपियों को रविवार को जेल भेजेगी. दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि है कि इसके पहले भी वे लोग आठ-दस खस्सी की चोरी कर बेच चुके हैं. जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी शनिवार को जब खिजूरटोला पहुंचे, तब अचानक दो खस्सी को पकड़कर अपनी गाड़ी में डाल लिया और वहां से भागने लगे. लेकिन इसी दौरान ग्रामीणों की नजर चोरी करने वाले पर पड़ गयी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने आरोपियों को पकड़ने के बाद उनसे मारपीट का प्रयास किया. लेकिन इससे पहले पुलिस वहां पहुंच गयी और केस दर्ज कर कार्रवाई की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है