Crime News : नाबालिग से छेड़खानी व उसके भाइयों पर हमले के दो आरोपी गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलने के बाद राज्य स्तरीय महिला सुरक्षा कोषांग ने दिखायी सक्रियता
रांची. धुर्वा थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ छेड़खानी और उसके मौसेरे भाइयों पर जानलेवा हमले के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इनमें शंकर उरांव और सूरज कुमार उर्फ दिल्लू शामिल हैं. पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने बुधवार की शाम बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद डीजीपी के निर्देश पर गठित राज्य स्तरीय महिला सुरक्षा कोषांग ने इसे गंभीरता से लिया था. महिला सुरक्षा कोषांग ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कराया. इस घटना को लेकर महिला सुरक्षा कोषांग द्वारा डालसा के साथ समन्वय स्थापित कर विक्टिम कंपनसेशन स्कीम के तहत पीड़िता एवं उसके भाई को मुआवजा राशि दिये जाने की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा पीएलवी के अंतर्गत केस में पीड़ित एवं उसके जख्मी भाई को वैधानिक सहायता प्रदान करने की कार्रवाई की जा रही है. डालसा की एक विशेष टीम पीड़िता एवं उसके भाई के साथ मुलाकात कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है.
भोखड़ू पुल के पास छेड़खानी, फिर उठा लेने की दी धमकी
उल्लेखनीय है कि नाबालिग के बयान पर तीन आरोपियों के खिलाफ मंगलवार की रात धुर्वा थाना में केस दर्ज किया गया था. केस में पीपीएफ कॉलोनी चेक पोस्ट धुर्वा निवासी सूरज कुमार, मुन्ना और शंकर को आरोपी बनाया गया था. दर्ज केस में 15 वर्षीय नाबालिग ने पुलिस को जानकारी दी थी कि वह 30 दिसंबर को अपनी मौसेरी 15 वर्षीय बहन के अलावा दो मौसेरे भाई के साथ धुर्वा स्मार्ट सिटी घूमने गयी थी. इसी दौरान भोखड़ू पुल धुर्वा स्मार्ट सिटी के पास बाइक सवार तीन आरोपियों ने पहले छेड़खानी की. उसके बाद उठा लेने की धमकी दी. जब दोनों मौसेरे भाइयों ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उन पर जानलेवा हमला किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है