सस्ता सामान दिलाने के नाम पर दो व्यवसायियों का 48 लाख ले भागे दो आरोपी
सस्ता सामान दिलाने के नाम पर दो व्यवसायियों का 48 लाख ले भागे दो आरोपी
रांची : कोकर चौक स्थित सेनेटरी दुकान के संचालक रमेश अग्रवाल व उनके दोस्त दवा व्यवसायी विनोद का 48 लाख रुपये इरबा के मेदांता के समीप रहनेवाले सोनू जायसवाल सहित दो आरोपी लेकर फरार हो गये़ इस संबंध में रमेश अग्रवाल के बयान पर सदर थाना मेें प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ झांसा में लेकर उड़ा लिये रुपयेरमेश अग्रवाल ने प्राथमिकी में बताया है कि लॉकडाउन के पहले इरबा निवासी सोनू जायसवाल उनकी दुकान पर आया और सेनेटरी का कुछ सामान लेने की बात की़ बातचीत के क्रम मेें उसने कहा कि वह कोलकाता से काफी सस्ते में दवा और सेनेटरी का सामान दिला सकता है़
रमेश अग्रवाल और लालपुर के दवा व्यवसायी विनोद उसके झांसे में आ गये़ बातचीत के कुछ दिनों बाद शहर में लॉकडाउन लग गया़ इसलिए दोनों व्यवसायी चुप हो गये़ अनलॉक वन के दौरान फिर उनकी बातचीत हुई़ रविवार को दोनों व्यवसायियाें ने सोनू जायसवाल को बुलाया और सामान दिलाने की बात कही.
सोनू अपने साथ एक और व्यक्ति को लेकर आया़ व्यवसायियों को सोनू को रुपये देना था, लेकिन रमेश अग्रवाल ने कहा कि हम कैसे विश्वास कर ले़ं सोनू जायसवाल ने उन्हें विश्वास दिलाया कि सामान डिलेवरी के बाद पैसा देना है़ कार में 48 लाख रुपये एक थैला में रखा हुआ था़ बारिश हो रही थी़ सोनू जायसवाल ने कहा कि मेरी कार बूटी मोड़ के पास खड़ी है़
वहां तक छोड़ दे़ं जिस कार में रुपये रखे थे, उसी से रमेश अग्रवाल ने उन्हें बूटी मोड़ छाेड़ दिया़ फिर सोनू ने उन्हें दोबारा फोन किया कि उनकी गाड़ी खराब हो गयी है, इसलिए मेदांता तक छोड़ दे़ं मेदांता छोड़ने के दौरान उनलोगाें ने 48 लाख रुपये रखा थैला उड़ा लिया़ जब वे कोकर स्थित अपनी दुकान पहुंचे, तो रुपये गायब होने की जानकारी हुई़ इसके बाद उन्होेंने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी़.
posted by : Pritish Sahay