महिला से मोबाइल छीन रहे दो आरोपी गिरफ्तार
विरोध करने पर बाइक से धक्का मारकर आरोपियों ने कर दिया महिला को घायल
वरीय संवाददाता, रांची़ धुर्वा थाना की पुलिस ने जेपी मार्केट प्रकाश टेंट हाउस के समीप महिला से मोबाइल छीनने और विरोध करने पर धक्का मारकर घायल करने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में 19 वर्षीय हिंदपीढ़ी के मालीटोला निवासी सैफ हसन और रातू थाना क्षेत्र के सिमलिया हाजी चौक निवासी 19 वर्षीय मो सैफ शामिल हैं. पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पुलिस ने आरोपियों ने पास से घटना में प्रयुक्त केटीएम बाइक भी बरामद की है. आरोपियों ने छिनतई करने के बाद बाइक नंबर के आधार पर पहचान होने से बचने के लिए बाइक का नंबर प्लेट चुंबक लगाकर मोड़ दिया था. आरोपी मो सैफ के पास से एक बाइक बरामद की गयी है. इसके भी नंबर प्लेट का दो नंबर छिपाया गया था. पुलिस के अनुसार छिनतई की घटना रविवार की शाम हुई थी. महिला मोबाइल से किसी से बात करते हुए जा रही थी. इसी दौरान आरोपी महिला के हाथ से मोबाइल छीनने लगे. तब महिला ने विरोध करते हुए मोबाइल बचाने के लिए मोबाइल को हाथ के अंदर की ओर कर लिया. इसके बाद बाइक सवार अपराधियों ने तेजी से बाइक चलाकर महिला को धक्का मार दिया. जिसके कारण महिला गिरकर चोटिल हो गयी. घटना के बाद वहां आसपास के लोग जुट गये और दो मोटरसाइकिल के साथ दोनों अपराधियों को पकड़ लिया था. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची और केस दर्ज कर कार्रवाई की. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे मौज- मस्ती के लिए पैसा जुटाने के लिए मोबाइल छिनतई की घटना को अंजाम देते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है