रिम्स में दो अतिरिक्त पंजीयन काउंटर खुलेंगे, मरीजों को होगी सुविधा

पंजीयन काउंटर कॉरिडोर को पूरी तरह शेड से ढंका जायेगा, ताकि लोगों को धूप व बारिश में परेशानी न हो.

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 11:50 PM

रांची. रिम्स प्रबंधन ने मरीजों की भीड़ को देखते हुए पुरानी बिल्डिंग में दो अतिरिक्त पंजीयन काउंटर खोलने का फैसला लिया है. दो नये काउंटर खुलने से पंजीयन काउंटर की संख्या आठ हो जायेगी. वर्तमान में रिम्स में मरीजों को ओपीडी पर्ची बनाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. घंटों कतार में खड़े रहना पड़ता है.

वहीं, पंजीयन काउंटर कॉरिडोर को पूरी तरह शेड से ढंकने का निर्णय लिया गया है. इससे गर्मी और बरसात में मरीजों को परेशानी नहीं होगी. अभी कुछ ही दूर तक शेड से ढंका है. गौरतलब है कि रिम्स में प्रतिदिन 1,300 से 1,400 मरीज पुरानी बिल्डिंग स्थित ओपीडी में परामर्श लेने आते हैं.

बोले अधिकारी

रिम्स ओपीडी में मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इसलिए दो अतिरिक्त पंजीयन काउंटर खोलने का निर्णय लिया गया है. वर्तमान में पूरे रिम्स में 2500 मरीज परामर्श लेने आते हैं. इनमें से करीब 1,400 मरीज पुरानी बिल्डिंग स्थित ओपीडी में परामर्श लेने आते हैं.

डॉ राजकुमार, निदेशक, रिम्सB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version