रांची़ सुखदेवनगर थाना की पुलिस ने ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री करने के आरोप में गिरफ्तार दो युवकों को शुक्रवार को जेल भेज दिया. जेल जाने वाले एक युवक का नाम सन्नी कुमार राय (28 वर्ष) है. वह न्यू मधुकम चुन्ना भट्ठा रोड नंबर-04 का रहने वाला है. जबकि दूसरे आरोपी का नाम भवानी नगर रोड नंबर-02 इरगूटोली निवासी प्रदीप यादव उर्फ चीकू (20 वर्ष) है. पुलिस ने आरोपियों के पास से सिल्वर फॉइल में लपेटा हुआ 40 पुड़िया ब्राउन शुगर, दो फोन और एक बाइक बरामद किया है. यह जानकारी शुक्रवार की शाम कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि किशोरगंज रोड नंबर-09 के पास कुछ लोग अवैध नशीले पदार्थ की खरीद- बिक्री कर रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस टीम ने वहां छापेमारी कर कार्रवाई की. इधर, छापेमारी टीम में शामिल लोगों के अनुसार दोनों आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि वे विद्यानगर रोड नंबर-02 निवासी कन्हैया कुमार यादव से ब्राउन शुगर खरीदकर फिर इसकी बिक्री करते हैं. ब्राउन शुगर खरीद-बिक्री के लिए पैसे का भुगतान ऑनलाइन किया जाता था. मामले में कन्हैया यादव फरार है. इसलिए केस में उसे भी आरोपी बनाया गया है. पुलिस को जांच में पता चला है कि कन्हैया ब्राउन शुगर तस्कर है. उसने ब्राउन शुगर बेचने के लिए दोनों युवकों का नया ग्रुप तैयार किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है