crime news : बुजुर्ग से मोबाइल व पर्स छीनने वाले दो गिरफ्तार
डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज
रांची. बुजुर्ग से पर्स व मोबाइल छीनने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मामले में कुसई काॅलोनी निवासी उमेश्वर पांडेय ने डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि 15 अगस्त को साढ़े नौ बजे सुबह में छप्पन सेठ के पास कुछ काम से गया था. काम के बाद एक टुकटुक गाड़ी को रुकने का इशारा किया. उस गाड़ी में पहले से दो लोग सवार थे. मैंने उससे कहा कि कुसई चौक जाना है. इसके बाद टुकटुक गाड़ी में बैठ गया. चौक पर पहुंचने के बाद गाड़ी से उतरकर भाड़ा देने के लिए पॉकेट से पर्स निकाला. तभी गाड़ी पर बैठे दोनों लड़के मेरा पर्स छीनने लगे. छीना-झपटी में एक युवक के दाहिने आंख के पास और मुझे दाहिने हाथ में चोट लगी. इसके बाद मोबाइल से फोन करने लगा, तभी लाल टी-शर्ट पहने लड़के ने मेरा फोन भी छीन लिया. पर्स में 200 रुपये थे. हल्ला करने पर आसपास के लोग आये और दोनों लड़कों को पकड़ा. इसमें एक लड़के का नाम करण राम व दूसरे का मो आजाद है. करण मनीटोला का और मो आजाद मनीटोला कब्रिस्तान का निवासी है. लड़कों से पर्स व मोबाइल मिल गया. सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को थाना लेकर आयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है