बिना मास्क पहने घूमने पर दो गिरफ्तार, चला जांच अभियान
बिना मास्क बाइक पर घूमने के आरोप में चुटिया थाना पुलिस ने शनिवार को दो युवकों को गिरफ्तार किया. इनके नाम दीपक साह और आशु सिंह हैं. दोनों कृष्णापुरी के रहनेवाले हैं. पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया, लेकिन जमानतीय धारा और जमानतदार के उपलब्ध होने के कारण उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया.
रांची : बिना मास्क बाइक पर घूमने के आरोप में चुटिया थाना पुलिस ने शनिवार को दो युवकों को गिरफ्तार किया. इनके नाम दीपक साह और आशु सिंह हैं. दोनों कृष्णापुरी के रहनेवाले हैं. पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया, लेकिन जमानतीय धारा और जमानतदार के उपलब्ध होने के कारण उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया.
दोनों को चेकिंग के दौरान सुजाता चौक के पास रोका गया था. दोनों ने मास्क नहीं पहन रखा था. इसके अलावा राजधानी के चौक चौराहों पर बिना मास्क पहने वाहन चलानेवालों के खिलाफ अभियान चलाया गया.
अभियान के दौरान वैसे लोग भी पकड़े गये, जिन्होंने मास्क तो पहना था, लेकिन वे बिना हेलमेट या ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर वाहन चला रहे थे. ऐसे लोगों से 16 लाख रुपये से अधिक जुर्माना वसूला गया है.
डीजीपी के निर्देश पर अभियान एसएसपी अनीश गुप्ता के नेतृत्व में चलाया गया. अभियान के दौरान उन्होंने खुद लोगों से मास्क पहनने के लिए अपील भी की. ज्ञात हो कि एडीजी अभियान ने दो जून को निर्देश दिया था कि लोगों को मास्क लगाने के लिए पहले जागरूक करें. इसके बाद 10 जून से ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाये. लिहाजा अब रांची पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है