रनिया में पीएलएफआइ के एरिया कमांडर सहित दो हुए गिरफ्तार
पुलिस ने मंगलवार की रात में पीएलएफआइ के एरिया कमांडर हर्षित गुड़िया ऊर्फ बोयदा पाहन को गिरफ्तार कर लिया. वह तपकारा थाना क्षेत्र के हुसीर गांव का रहनेवाला है
तोरपा/रांची. पुलिस ने मंगलवार की रात में पीएलएफआइ के एरिया कमांडर हर्षित गुड़िया ऊर्फ बोयदा पाहन को गिरफ्तार कर लिया. वह तपकारा थाना क्षेत्र के हुसीर गांव का रहनेवाला है. पुलिस ने बोयदा के साथ अन्य युवक प्रकाश प्रामाणिक को भी गिरफ्तार किया है. प्रकाश तमाड़ थाना क्षेत्र के भुइयांडीह गांव का रहनेवाला है.एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने बुधवार को बताया कि खूंटी एसपी अमन कुमार को पीएलएफआइ के एरिया कमांडर हर्षित गुड़िया और अन्य उग्रवादियों के रनिया थाना क्षेत्र के जलमांदी से गंजना के बीच जंगल में बैठक करने की सूचना मिली थी. उग्रवादियों द्वारा चुनाव के दौरान वर्चस्व स्थापित करने, लेवी लेने तथा दहशत पैदा करने के लिए किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की योजना बनाने की जानकारी थी. इस पर एसपी ने एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में छापेमारी टीम बनायी.
हथियार, गोली और पैसे हुए बरामद
टीम ने मंगलवार की रात को जलमांदी तथा गंजना के बीच जंगल में घेराबंदी कर छापेमारी की. इस दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार हर्षित गुड़िया और प्रकाश प्रामाणिक को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से एक कट्टा, 10 पीस गोली, पीएलएफआइ का पर्चा, 27 हजार रुपये, पिट्ठू बैग बैग और मोबाइल फोन सहित अन्य सामान बरामद किये गये.
हर्षित पर पहले से छह मामले हैं दर्ज
एसडीपीओ ने बताया कि हर्षित के विरुद्ध मुरहू थाना में हत्या, आर्म्स एक्ट सहित कुल छह मामले पूर्व से दर्ज हैं. वह जेल भी जा चुका है. प्रकाश पर भी एक मामला पहले से दर्ज है. एसडीपीओ ने बताया कि बैठक में पीएलएफआइ का जोनल कमांडर टीरा बोदरा ऊर्फ लंबू ऊर्फ राडुम सहित पांच छह उग्रवादी शामिल थे. वह छापेमारी के दौरान अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले. टीम में एसडीपीओ, पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, रनिया थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल, तोरपा थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय, सबइंस्पेक्टर ओमप्रकाश राय और अमित कुमार सिंह सहित जवान शामिल थे.