तमाड़.थाना क्षेत्र के मुचीडीह के समीप शुक्रवार को सशस्त्र सीमा बल सी कंपनी-बासुकोंचा और तमाड़ पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 1.2 किलो अफीम के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पकड़े गये युवकों में बुंडू के कोड़दा निवासी दीगम महतो और तमाड़ के मुचीडीह निवासी झरी महतो शामिल हैं. दोनों युवकों के पास से 50 हजार रुपये नकद व मापी करनेवाली मशीन भी जब्त किये गये. जानकारी के अनुसार पुलिस के वरीय अधिकारियों को सूचना मिली थी कि मारधान क्षेत्र में अफीम की तस्करी होनेवाली है. सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हुई. उसके बाद सशस्त्र सीमा बल बासुकोंचा के इंस्पेक्टर जीडी सामू सरदार, हवलदार दयानंद के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम ने मुचीडीह के समीप वाहन चेकिंग शुरू कर दी. इसी क्रम में काले रंग की बाइक (जेएच-01जे-9658) पर सवार दो व्यक्ति पर पुलिस की नजर पड़ी. पुलिस को देख दोनों भागने लगे. इसके बाद खदेड़ कर उन्हें पकड़ा गया. जब तलाशी ली गयी, तो दोनों के पास से मादत पदार्थ व नकदी समेत अन्य सामान मिले. पुलिस के अनुसार पूछताछ में दोनों ने बताया कि इस धंधे में वे काफी दिनों से सक्रिय हैं.
तमाड़ में 1.2 अफीम और 50 हजार नकद के साथ दो गिरफ्तार
मापी करनेवाली मशीन व बाइक जब्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement