खादगढ़ा बस स्टैंड से ब्राउन शुगर के साथ दो युवक गिरफ्तार
चतरा से ब्राउन शुगर लेकर खादगढ़ा बस स्टैंड पहुंचा था युवक
वरीय संवाददाता, रांची. लोअर बाजार थाना की पुलिस ने खादगढ़ा बस स्टैंड परिसर में छापेमारी कर ब्राउन शुगर खरीदने-बेचने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार एक युवक का नाम बबलू कुमार और दूसरे का नाम संतोष कुमार सिंह है. बबलू चतरा के गिद्धौर थाना क्षेत्र का जबकि संतोष लक्ष्मीनगर पिस्का मोड़ का रहनेवाला है. पुलिस ने आरोपियों के पास से तलाशी के दौरान कुल 30.94 ग्राम ब्राउन शुगर और दो मोबाइल फोन बरामद किया है. यह जानकारी मंगलवार शाम अपने कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने दी. इधर छापेमारी टीम में शामिल पुलिस के अनुसार बबलू ने बताया है कि वह चतरा से ब्राउन शुगर लाकर रांची के शहरी क्षेत्रों में अधिक कीमत पर इसकी बिक्री करता था. जबकि संतोष कुमार सिंह ब्राउन शुगर खरीदने बबलू कुमार के पास आया था. ब्राउन शुगर लेने के बाद एकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने को लेकर बातचीत हो रही थी. इसी बीच पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को पकड़ लिया. पुलिस को इस बात की खुफिया सूचना मिली थी कि चतरा से सवारी बस में सवार होकर एक युवक नशीले पदार्थ की खेप लेकर रांची में बेचने के लिए आया है. इसी सूचना पर पुलिस ने खादगढ़ा बस स्टैंड में छापेमारी की. इसके साथ ही चतरा से आने वाली बसों पर निगरानी रखी जाने लगी. इसी दौरान पुलिस ने देखा कि बस स्टैंड की दीवार से सटे पानी टंकी के करीब एक खराब पड़ी बस के पीछे छिपकर दो युवक आपस में बात कर रहे हैं. इनकी गतिविधियों पर संदेह होने पर पुलिस ने इनसे पूछताछ की. सिटी डीएसपी की उपस्थिति में दोनों की तलाशी ली गयी. इसी दौरान बबलू कुमार के पॉकेट से 20.92 ग्राम ब्राउन शुगर और संतोष सिंह के पास से 10.12 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया. तलाशी के दौरान ब्राउन शुगर तौलने में प्रयुक्त इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है