रातू. रातू पुलिस ने रविवार की रात छापेमारी कर दो आरोपियों को चार किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपियों में धीरज कुमार सिंह व गौतम कुमार सिंह शामिल हैं. दोनों बिहार के रहने वाले हैं और तिलता रिंग रोड स्थित गोकुल नगर में राजेंद्र यादव के मकान में किराये में रह रहे थे. पुलिस को सूचना मिली कि दो लोग गांजा पीकर मुहल्ले में हल्ला कर रहे है. बाद में पुलिस ने उनके कमरे की तलाशी ली. तलाशी में काले रंग की बैग में गांजा के चार बंडल थे. पूछताछ में दोनों ने बताया कि गांजा सिमडेगा निवासी बाबा नामक व्यक्ति से दोनों ने 50 हजार रुपये में खरीदा था. दोनों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है