profilePicture

वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत, नहीं पहना था हेलमेट

खरसीदाग ओपी क्षेत्र अंतर्गत रिंग रोड के डहुटोली के पास मंगलवार की रात करीब 10:30 बजे सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 12:26 AM
an image

रांची/नामकुम. खरसीदाग ओपी क्षेत्र अंतर्गत रिंग रोड के डहुटोली के पास मंगलवार की रात करीब 10:30 बजे सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सुजीत गंझू (18- पिता बुधवा गंझू) और संदीप गंझू (17- पिता शंकर गंझू) के रूप में की गयी. दोनों हाहाप पंचायत के कोयरीबेड़ा के रहनेवाले थे. जानकारी के अनुसार दोनों बाइक (जेएच-01एफएन-1528) से रिंगरोड होते हुए अपने गांव जा रहे थे. इसी दौरान डहुटोली में अज्ञात वाहन ने बाइक को चपेट में ले लिया. हादसे के बाद वाहन समेत चालक वहां फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही वहां पुलिस पहंची. उन्हें अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. बाइक सवार युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था. बताया जाता है कि सुजीत मजदूरी का काम करता था, जबकि संदीप 10वीं का छात्र था. ग्रामीणों के अनुसार गांव में एक शादी थी. दोनों कुछ सामान लाने निकले थे. लौटते वक्त यह हादसा हुआ.

Next Article

Exit mobile version