करंट से दो भैंसों की मौत

करंट से दो भैंसों की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2020 5:22 AM

मांडर : प्रखंड में नवाटांड़ ईदगाह मोड़ के निकट बुधवार को करंट से दो भैसों की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि भैंस डुमरी निवासी नूर मोहम्मद अंसारी के थे.

वह बगल के ही गांव से उन्हें खरीद कर घर ले जा रहा था. इसी क्रम में अर्थिंग के लिए जमीन में गड़े करंट प्रवाहित तार की चपेट में दोनों भैंस आ गये.

Post by : Pritish Sahay