रांची : झारखंड की राजधानी रांची के बूटी मोड़ के पास आज गुरुवार की सुबह दो बसों एवं तेल टैंकर में टक्कर हो गयी. इससे बस में सवार करीब दर्जन यात्री घायल हो गये. इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. इसके बाद स्थानीय लोगों एवं पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचा गया. बताया जाता है कि ओवरटेक के कारण ये हादसा हुआ है.
Also Read: सेल को दूसरी बार मिला गोल्डन पीकॉक एन्वायरमेंट मैनेजमेंट अवार्ड 2020
रांची के बूटी मोड़ स्थित शिवाजी नगर गेट के सामने आज सुबह करीब छह बजे ओवरटेक करने के दौरान दो बसों एवं तेल टैंकर में टक्कर हो गयी. इस कारण बसों में सवार करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गये हैं. इस हादसे के कारण कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. मौके पर मौजूद लोगों ने यात्रियों को बसों से बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस की मदद से सभी को अस्पताल पहुंचाया गया. जानकारी के अनुसार घायलों को हल्की चोट आयी है. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा गया.
Posted By : Guru Swarup Mishra