रांची में दीवार गिरने से 2 बच्चों की मौत, गुस्साये लोगों ने हिनू चौक को किया जाम, देखें VIDEO
रांची में दीवार गिरने से दो बच्चे दब गए. दोनों की मौत हो गई. इससे गुस्साये लोगों ने हिनू चौक को जाम कर दिया है. घटना सोमवार की सुबह यूको बैंक के पास हुई है.
रांची, राजेश झा : झारखंड की राजधानी रांची में दीवार गिरने से दो बच्चे उसके नीचे दब गए. दोनों बच्चों की मौत हो गई. इससे गुस्साये लोगों ने हिनू चौक को जाम कर दिया है. घटना सोमवार (4 मार्च 2024) की सुबह यूको बैंक के पास हुई है. मृतकों के लिए 25-25 लाख रुपए मुआवजा और घायल को 10 लाख रुपए देने की मांग की जा रही है. अरगोड़ा के अंचल अधिकारी, रांची के सिटी एसपी और हटिया के विधायक घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
कंस्ट्रक्शन साइट की दीवार गिरी, 2 बच्चे दबे
बताया जा रहा है कि दीवार ढहने की घटना एक कंस्ट्रक्शन साइट पर हुई है. यहां एक भवन का निर्माण हो रहा था. रविवार (3 मार्च 2024) की रात को बारिश होने की वजह से अचाक निर्माणाधीन दीवार ढह गई. इसके नीचे दो बच्चे दब गए. दोनों बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम वहां पहुंची. राहत एवं बचाव का कार्य जारी है. दो अबोध बच्चों की मौत से गुस्साये स्थानीय लोगों ने हिनू चौक को जाम कर दिया.
सृष्टि हॉस्पिटल के पास हुआ हादसा, मजदूरों के बच्चे दबे
सोमवार को करीब 10 बजे डोरंडा थाना क्षेत्र में सृष्टि हॉस्पिटल के पास बन रहे अपार्टमेंट के निकट स्थित एक दीवार ढह गई. इसमें अपार्टमेंट में काम कर रहे मजदूरों के दो बच्चे की दबकर मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. मृतक बच्चों में एक की उम्र 5 साल और दूसरे की उम्र ढाई से तीन साल के बीच है.
हटिया विधायक, अरगोड़ा के सीओ और सिटी एसपी पहुंचे
मृतक बच्चों के नाम सुमन (5) और चाहत कुमारी हैं. सुमन गुमला का रहने वाला है. लीलावती नाम की एक महिला भी घायल हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद अरगोड़ा के अंचल अधिकारी, रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता और हटिया के विधायक नवीन कुमार जायसवाल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग
मृतकों के निकट परिजनों को 25-25 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की जा रही है, जबकि घायल को 10 लाख रुपए देने की मांग की जा रही है. बताया जा रहा है कि अपार्टमेंट बनाने के लिए नींव खोदी गई थी. इसी के पास में गिरिधारी इंटरप्राइजेज की दीवार थी, जो बारिश की वजह से ढह गई.
गुस्साये लोगों ने हिनू रोड को किया जाम
इस हादसे में दो बच्चों की मौत के बाद हिनू के लोग उत्तेजित हो गए और उन्होंने रोड को जाम कर दिया. मुआवजे की मांग कर रहे हैं. समाचार लिखे जाने तक रोड जाम है. अपार्टमेंट का निर्माण करा रहे बिल्डर का नाम गुड्डू मिश्रा है, जबकि ठेकेदार का नाम महेश सिंह है.