रांची़ सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता संदीप शर्मा व उनकी पत्नी को डरा-धमका कर 50 हजार रुपये लूटने वाले दो अपराधी ऐयान राजा उर्फ रेयान राजा और मो मुर्शीद को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों अपराधी लोअर बाजार थाना क्षेत्र के पत्थलकुदुआ व आजाद बस्ती के निवासी है़ं उनके पास से लूट में प्रयुक्त बाइक, 8500 रुपये, चार लेडिज बैग, एटीएम कार्ड और तीन मोबाइल बरामद किया गया है. यह जानकारी सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने संवाददाता सम्मेलन में दी. मौके पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय व थाना प्रभारी रंजीत सिन्हा भी मौजूद थे. सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि 26 मार्च की रात संदीप शर्मा अपनी पत्नी के साथ मोरहाबादी स्थित वृंदावन कॉलोनी से अपने होटल सोना रेसिडेंसी ऑटो से जा रहे थे. इसी दौरान गौशाला रोड चौक के पास मैकी रोड में ऑटो के पीछे से दो अपराधी बाइक पर सवार होकर पहुंचे और अचानक ऑटो के आगे अपनी बाइक खड़ी कर दी. इसके बाद संदीप शर्मा की पत्नी को डरा-धमका कर बैग छीन कर भाग गये. बैग में मोबाइल, पैसा सहित अन्य सामान थे. इस संबंध में कोतवाली थाना में बाइक सवार अपराधी खिलाफ मामला दर्ज किया गया. उसमें बाइक का नंबर भी बताया गया था. उसी नंबर के आधार पर पुलिस ने बाइक सवार की तलाश शुरू की. टीम ने मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से छिनतई के सामान बरामद किये गये. इनकी निशानदेही पर बरियातू थाना और लालपुर थाना क्षेत्र से अन्य लूट के सामान बरामद किये गये. गिरफ्तार अपराधियों ने रांची के अलग-अलग आठ जगहों पर हुई लूट और छिनतई की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता से छिनतई करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार
रांची़ सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता संदीप शर्मा व उनकी पत्नी को डरा-धमका कर 50 हजार रुपये लूटने वाले दो अपराधी ऐयान राजा उर्फ रेयान राजा और मो मुर्शीद को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement