10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में चेन छिनतई करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार

मो समीर तालिब चेन छिनतई मामले में लोअर बाजार थाना से तीन बार जेल जा चुका है. बेल पर जेल से निकलने के बाद वह फिर से छिनतई करने लगता है.

रांची: रांची के बहूबाजार के समीप महिला से चेन छिनतई करने वाले दो अपराधी मो समीर तालिब (बड़ी इमली चौक, लोअर बाजार ) तथा मो युसूफ उर्फ बादल (मौलाना आजाद कॉलोनी, नामकुम थाना) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों एक बाइक पर सवार होकर बहू बाजार के समीप पहुंचे थे और वहां मार्केटिंग करने आयी चुटिया निवासी महिला से उक्त आरोपियों ने चेन छीन लिया था. महिला के शोर मचाने पर एक आरोपी को लोगों ने पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वे लोग भाग गये.

लोगों ने बाइक का नंबर नोट कर लिया था. बाइक नंबर के आधार पर पहले समीर को गिरफ्तार किया गया. फिर उसकी निशानदेही पर दूसरे युवक को मो युसूफ को गिरफ्तार किया गया. मो समीर तालिब चेन छिनतई मामले में लोअर बाजार थाना से तीन बार जेल जा चुका है. बेल पर जेल से निकलने के बाद वह फिर से छिनतई करने लगता है. उसी प्रकार मो यूसुफ उर्फ बादल भी नामकुम और अन्य थाना से छिनतई मामले में जेल जा चुका है.

Also Read: रांची के खेलगांव स्थित हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका मिला खिलाड़ी का शव

केंद्रीय कर्मचारी रिश्वत मांगें, तो सीबीआइ से करें शिकायत

भारत सरकार के किसी भी कार्यालय या उपक्रम जैसे बैंक, रेलवे आदि के कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा किसी काम के एवज में अगर रिश्वत मांगी जाती है, तो इसकी शिकायत रांची सीबीआइ कार्यालय से कर सकते हैं. सीबीआइ कार्यालय का नंबर 094705-90422 या 0651-2360299 पर फोन कर इसकी जानकारी दे सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें