राजधानी में लूटपाट करने वाले गिरोह के दो अपराधी गिरफ्तार
बैंक के बाहर रेकी कर लूटपाट की घटना को देते थे अंजाम
रांची़ सिल्लीगुड़ी से स्कूटी चोरी कर राजधानी में लूटपाट करने वाले गिरोह के दो अपराधियों को सुखदेवनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. जेल भेजे गये आरोपियों में आनंद ग्वाला (37 वर्ष) व बिजेंद्र यादव (33 वर्ष) शामिल हैं. दोनों पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास चोरी की स्कूटी बरामद की है. दोनों स्कूटी का नंबर प्लेट बदलकर घूमते हुए एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान मुड़ला पहाड़ के पास पकड़े गये थे. कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि दोनों आरोपी चोरी की स्कूटी में झारखंड का नंबर प्लेट लगाकर घूम रहे थे. वे पूछताछ के दौरान वाहन का पेपर प्रस्तुत नहीं कर सके. जब पुलिस ने दोनों से कड़ाई से पूछताछ शुरू की, तब दोनों ने बताया कि स्कूटी की चोरी सिल्लीगुड़ी से की गयी है. वे अपने अन्य सहयोगियों के साथ विभिन्न इलाके में घूम-घूम कर बैंक के बाहर रेकी करते हैं. इसके बाद बैंक से पैसा लेकर जाने वाले लोगों से पैसा छीन लेते हैं. बिल्डर के ड्राइवर से 1.50 लाख लूटकांड में स्वीकार की संलिप्तता : रातू रोड दुर्गा मंदिर के पीछे स्थित बैंक से पैसा निकालकर जाने के दौरान 29 मई को 1.50 लाख रुपये की लूटपाट हुई थी. इस घटना में भी उक्त दोनों आरोपी शामिल थे. यह पैसे एक बिल्डर के ड्राइवर रंजीत सिंह से लूटे गये थे. दोनों ने बताया कि उनके साथ इस घटना में जलपाईगुड़ी निवासी विजय ग्वाला और रवि ग्वाला भी शामिल थे. लूटपाट में हासिल पैसे को चारों ने बराबर हिस्से में आपस में बांट लिया था. यह पैसे मौज-मस्ती में खर्च हो गये. दोनों आरोपियों ने यह भी बताया है कि तीन मई को बोकारो थर्मल में एसबीआइ बैंक के सामने 35 हजार रुपये की छिनतई की घटना को अंजाम दिया था. घटना में जिन दो फरार फरार अपराधियों का नाम सामने आया है, पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है