crime news : चेन छीनने वाले दो अपराधी गिरफ्तार, चेन बरामद

बूटी मोड़ के समीप महिला की चेन छीन कर भाग रहे थे, पुलिस ने पकड़ा

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 12:28 AM

वरीय संवाददाता, रांची़ बरियातू पुलिस ने बूटी मोड़ के समीप महिला की चेन छीन कर भाग रहे दो अपराधी हीरा सोनार व फन्नी सोनार (पिंड्रा जोरा, बोकारो) को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से एक सोने की चेन व छिनतई में प्रयुक्त बाइक बरामद किया गया है. यह जानकारी सदर डीएसपी संजीव बेसरा ने रविवार को प्रेस कांफ्रेस में दी. डीएसपी संजीव बेसरा ने बताया कि दोनों आदतन अपराधी हैं. दोनों बोकारो, धनबाद तथा रांची व आसपास के इलाकों में चेन छिनतई की कई घटना को अंजाम दे चुके हैं. मौके पर बरियातू थाना प्रभारी मनोज कुमार व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. डीएसपी ने बताया कि बूटी मोड़ के समीप चेन छिनतई की घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बरियातू की ओर भाग रहे थे. इसकी सूचना बरियातू पुलिस को मिली. इसके बाद बरियातू थाना की पुलिस ने बिजली ऑफिस चौक के समीप चेकिंग शुरू कर दी. उसी समय एक बाइक पर दो युवक आते दिखे. जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, तो वे लोग बाइक मोड़ कर भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर उन्हें पकड़ लिया. तलाशी लेने पर उनके पास से छीनी गयी सोने की चेन बरामद की गयी. हीरा सोनार पर सिल्ली थाना में एक और चास थाना में चेन छिनतई के दो मामले दर्ज हैं. जबकि फन्नी सोनार पर सुखदेवनगर थाना में एक मामला दर्ज है. पुलिस दोनों से रांची जिला में कहां-कहां चेन छिनतई की घटना अंजाम दिया है, इसकी जानकारी ले रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version