हाइकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस से 5.67 लाख ठगनेवाले दो साइबर अपराधी गिरफ्तार
हाइकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस से ऑनलाइन ठगी करनेवाले दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया
(jharkhand news/ ranchi news ) देवघर : हाइकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस से ऑनलाइन ठगी करनेवाले दो साइबर अपराधियों को देवघर के मधुपुर थाना क्षेत्र के बड़ा राजाबांध से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों में अनिल दास व प्रकाश दास शामिल हैं. दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. रिटायर्ड जस्टिस का खाता एसबीआइ बैंक में है. बैंक का अधिकारी बन अपराधियों ने उन्हें फोन किया कि आपका केवाइसी समाप्त हो गया है.
आपके मोबाइल पर एक ओटीपी जायेगा. उसे बताने पर आपका केवाइसी अपडेट कर दिया जायेगा. रिटायर्ड जस्टिस उसके झांसे में आ गये. उन्होंने ओटीपी बता दिया. इसके बाद अपराधियों ने उनके खाते से 5,67,293 रुपये निकाल लिये थे. मामले में रांची साइबर थाना में सितंबर 2020 में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. साइबर अपराधियों के पास से विभिन्न कंपनियों के मोबाइल के अलावा पैन कार्ड, वोटर व आधार कार्ड सहित दो बैंक पासबुक बरामद किया गया है.
छापेमारी दल में रांची साइबर थाना के प्रभारी सुमित प्रसाद, इंस्पेक्टर रामनारायण सिंह, तकनीकी पदाधिकारी कुमार विभूति आदि शामिल थे. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अपराधी के परिवार के सभी लोग साइबर फ्रॉड के धंधे में लिप्त हैं.
posted by : sameer oraon