रांची : मीशो ऐप के कस्टमर केयर का प्रतिनिधि बनकर साइबर अपराधी ने एक महिला को फोन किया. फिर उनको झांसा में लेकर एनी डेस्क अप्लीकेशन डाउनलोड कराया. फिर अलग-अलग बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर कर दो लाख छह हजार 496 रुपये की ठगी कर ली. मामले में पीड़िता की शिकायत पर 20 फरवरी 2024 को प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान के बाद सीआइडी की साइबर थाना ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक साजिद अंसारी (दुमका के मसलिया थाना अंतर्गत खुटोजोरी बड़ा टोला का) और दूसरा जमालुद्दीन अंसारी (देवघर के सारठ थाना अंतर्गत बामनडीहा का) है. आरोपियों के पास से पांच मोबाइल, छह सिम, तीन पासबुक, एक चेकबुक, एक एटीएम और एक पैन कार्ड बरामद किया गया है. यह जानकारी साइबर थाना प्रभारी डीएसपी नेहा बाला ने दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त वेबसाइट पेज बनाने वाले विभिन्न साइट्स का उपयोग कर फर्जी वेब पेज बनाते थे. जिसमें वह फर्जी नंबर डालकर वेब पेज को गूगल एड के माध्यम से गूगल में डाल देते थे. इसी के जरिये वह लोगों को फंसाते थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है