सिल्ली पॉलिटेक्निक में दो दिवसीय सम्मेलन संपन्न

सिल्ली पॉलिटेक्निक में कंप्यूटेशनल और गणितिया तरीके पर दो दिवसीय सम्मेलन का समापन रविवार को हुआ. सम्मेलन के दूसरे दिन के मुख्य अतिथि विमल कुमार मिश्रा ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग में गणित के उपयोग की जानकारी दी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 8:38 PM

सिल्ली. सिल्ली पॉलिटेक्निक में कंप्यूटेशनल और गणितिया तरीके पर दो दिवसीय सम्मेलन का समापन रविवार को हुआ. सम्मेलन के दूसरे दिन के मुख्य अतिथि विमल कुमार मिश्रा ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग में गणित के उपयोग की जानकारी दी. उन्होंने साइबर सिक्योरिटी की भी जानकारी दी. वहीं जयश दुबे ने छात्र-छात्राओं को खुद का स्टार्टअप करने की तरीके को समझाया. अमर प्रकाश ने क्वांटम कंप्यूटेशन की जानकारी दी. हिंडाल्को के एचआर ने कहा की इस तरह के राष्ट्रीय सम्मेलन होने से छात्र-छात्राएं जागरूक होंगे. कॉलेज के निदेशक डॉ विष्णु ब्रोतो चट्टोपाध्याय, प्राचार्य समीर शर्मा ने अतिथियों को पौधा देकर सम्मानित किया. मौके पर प्रो डॉ अमर प्रकाश सिंह और हिंडाल्को के एचआर अरुण राय, रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल सरबानी रॉय, दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ गणेश शंकर शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version