रांची विवि : वर्ल्ड अर्थ डे पर दो दिवसीय सेमिनार आज से
रांची विवि अंतर्गत स्नातकोत्तर भूगर्भशास्त्र विभाग में वर्ल्ड अर्थ डे के अवसर पर सोमवार से दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है.
रांची. रांची विवि अंतर्गत स्नातकोत्तर भूगर्भशास्त्र विभाग में वर्ल्ड अर्थ डे के अवसर पर सोमवार से दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है. द अर्थ : मदर ऑफ ऑल रिसोर्सेस थीम पर आयोजित इस सेमिनार का उदघाटन विभाग के सेमिनार हॉल में दिन के 10.30 बजे इसका उदघाटन किया जायेगा. इस अवसर पर रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा, जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के डीडीजी अखौरी विश्वप्रिया, झारखंड सरकार के खान निदेशक मनोज कुमार, रांची विवि स्नातकोत्तर भूगर्भशास्त्र विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, विभाग के अध्यक्ष डॉ चक्रधर प्रसाद महत, जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (झारखंड यूनिट) के निदेशक डॉ डीपी सिंह, डॉ बीआर झा आदि विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. पहले ही दिन वाद-विवाद प्रतियोगिता, पोस्टर प्रजेंटेशन व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. 23 अप्रैल को दिन से 10.30 बजे से स्नातकोत्तर भूगर्भशास्त्र विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ उदय कुमार का व्याख्यान होगा. जबकि दिन के 11.45 बजे से समापन समारोह व पुरस्कार वितरण होगा.