झारखंड चेंबर भवन में दो दिवसीय ट्रेड लाइसेंस कैंप शुरू
झारखंड चेंबर भवन में दो दिवसीय ट्रेड लाइसेंस कैंप शुरू
रांची : झारखंड चेंबर और रांची नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में नया ट्रेड लाइसेंस बनाने और लाइसेंस रिन्यूअल के लिए दो दिवसीय कैंप शनिवार से चेंबर भवन में शुरू हुआ. कैंप सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक चला. रविवार को भी कैंप लगेगा. दस्तावेजों के अभाव में कई व्यापारियों के लाइसेंस का काम पूरा नहीं हो पाया.
लॉकडाउन अवधि के साथ ही अगस्त में निगम द्वारा अधिकृत एजेंसी द्वारा कार्य बंद किये जाने से लाइसेंस का काम शिथिल होने के कारण कैंप में व्यापारियों से इस अवधि के शुल्क की भी मांग की जा रही थी, इससे व्यापारियों में असंतोष दिखा. चेंबर उपाध्यक्ष प्रवीण जैन और आरएमसी उप समिति के चेयरमैन अमित शर्मा ने कहा कि अप्रैल से जून माह तक सरकार के निर्देश से ही सभी व्यापारिक गतिविधियां शिथिल थीं. ऐसे में उस अवधि का विलंब शुल्क लेना कहीं से उचित नहीं है.
उन्होंने नगर विकास विभाग से आग्रह किया कि ट्रेड लाइसेंस और होल्डिंग टैक्स कैंप बिना विलंब शुल्क या अर्थदंड के राज्य के प्रत्येक जिलों में आयोजित किया जाये. मौके पर सदस्य किशन अग्रवाल के अलावा निगम के उप नगर आयुक्त शंकर यादव एवं निगम द्वारा अधिकृत एजेंसी के अधिकारी उपस्थित थे.
वर्कशॉप 20 दिसंबर को :
देवघर में स्थापित सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया को लेकर अपर निदेशक सिद्धार्थ राय देवघर पहुंचे. श्री राय ने शनिवार को झारखंड चेंबर के संताल परगना प्रमंडल के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक मल्लिक को जसीडीह स्थित एसटीपीआइ में हुई कार्य प्रगति का अवलोकन कराया. इस दौरान तय किया गया कि इस इन्क्यूबेशन सेंटर को शीघ्र क्रियाशील बनाने के लिए झारखंड चेंबर और एसटीपीआइ मिल कर 20 दिसंबर को एसटीपीआइ के कांफ्रेंस हॉल में ही वर्कशॉप का आयोजन करेगा.
posted by : sameer oraon