चरवाहा सहित दो की मौत
ट्रक की टक्कर से डीजे सेट वाहन पलटा
ट्रक की टक्कर से डीजे सेट वाहन पलटा
प्रतिनिधि, नामकुम.
पिकनिक में शामिल होने जा रहे डीजे पिकअप वैन जेएच 01 सीवाइ 9934 ट्रक के धक्के से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गया. जिससे बकरी चरवाहा सहित दो की मौत हो गयी. वहीं दुर्घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. मृतकों में चरवाहा अरुण मिर्धा (45) महिलौंग, मनीष महतो (18) पिता रंथू महतो, हेसापीढ़ी नामकुम निवासी शामिल हैं. वहीं घायलों में वैन चालक उदेन महतो, पिंटू, राहुल महतो, हेमंत महतो, विकास महतो, चमन महतो शामिल हैं. दुर्घटना टाटीसिलवे थाना क्षेत्र अंतर्गत महिलौंग फतरु टोली रिंग रोड में हुई. जानकारी के अनुसार बालिका विद्यालय की लड़कियों ने फुटबॉल मैच में खस्सी जीता था, जिसकी खुशी में हेसापीढ़ी के ग्रामीणों के साथ सभी लोग हुंडरू फॉल पिकनिक मनाने जा रहे थे. लड़कियां दूसरी गाड़ी में थीं. वहीं डीजे लदे पिकअप वैन में 10 लोग सवार थे. महिलौंग फतरु टोली के समीप अज्ञात ट्रक ने पिकअप वैन को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे वाहन पलट गया. सूचना मिलने पर पुलिस ने सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां मनीष को रिम्स रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. चालक ट्रक लेकर फरार हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है