Loading election data...

एक ही दिन के आसपास दो परीक्षा, दुविधा में परीक्षार्थी

Ranchi News :जेएसएससी से सहायक आचार्य की परीक्षा की तय तारीखों के आपस में टकराने के बाद अथ्यर्थी लगातार गुहार लगा रहे हैं, लेकिन दूसरी ओर से कोई सुनवाई नहीं हो रही है

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2024 12:34 AM

रांची. जेएसएससी से सहायक आचार्य की परीक्षा की तय तारीखों के आपस में टकराने के बाद अथ्यर्थी लगातार गुहार लगा रहे हैं, लेकिन दूसरी ओर से कोई सुनवाई नहीं हो रही है. बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन, टीआरई -3 परीक्षा की तिथि 19 जुलाई को पूर्व निर्धारित है और सहायक आचार्य पेपर-3 की परीक्षा तिथि इसके एक दिन पूर्व यानि 18 जुलाई घोषित की गयी है. बिहार और झारखंड के कुछ शहरों की दूरी अत्यधिक है, ऐसे में दोनों परीक्षाओं के लिए तय समय में उपस्थित होना अम्यर्थियों को बहुत कठिन लग रहा है. दो परीक्षाएं बेहद करीब होने से परीक्षार्थियों के बीच दुविधा की स्थिति बन गयी है. ऐसे में विद्यार्थी झारखंड में परीक्षा की तारीख बदलने की मांग कर रहे हैं.

जेएसएससी कोई फैसला नहीं ले रहा, छात्र निराश

छात्र काफी मायूस हैं और जेएसएससी कोई फैसला नहीं ले रहा है. एक अभ्यर्थी हर्ष राज ने जेएसएससी से 14 जुलाई को मेल से पत्राचार किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि उसने पूर्व में दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन किया था. उसे दोनों ही परीक्षाओं के एडमिट कार्ड मिल गये हैं. झारखंड में मेरी परीक्षा शाम चार बजे से निर्धारित है. इसके अगले दिन ही बीपीएसएसी का एग्जाम है. ऐसे में अगर किसी परीक्षा की तारीख नहीं बदली गयी, तो उसे एक परीक्षा छोड़नी होगी. जेएसएससी को इतने सत्रों (पालियों) में परीक्षा नहीं रखनी चाहिए थी. दोनों परीक्षाओं में निर्धारित समय में उपस्थित होना बहुत कठिन है. जबकि, दोनों ही परीक्षाएं हमारे लिए महत्वपूर्ण है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version