Bharat Mala Project: झारखंड में बनेंगे दो एक्सप्रेस-वे, संबलपुर से रांची और ओरमांझी से गोला होते हुए बोकारो तक बनेगी 4 लेन सड़क

Bharat Mala Project: झारखंड में दो नये एक्सप्रेस-वे का निर्माण कराया जायेगा. भारत सरकार ने भारत माला प्रोजेक्ट के तहत इन दोनों योजनाओं का चयन किया है. दोनों सड़कें ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट के रूप में तैयार होंगी. इसके तहत फोर लेन सड़कें बनेंगी, जो खेतों-खलिहानों से गुजरेंगी. इस सड़क में कम से कम घुमावदार मोड़ होंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2020 8:24 PM

Bharat Mala Project: रांची : झारखंड में दो नये एक्सप्रेस-वे का निर्माण कराया जायेगा. भारत सरकार ने भारत माला प्रोजेक्ट के तहत इन दोनों योजनाओं का चयन किया है. दोनों सड़कें ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट के रूप में तैयार होंगी. इसके तहत फोर लेन सड़कें बनेंगी, जो खेतों-खलिहानों से गुजरेंगी. इस सड़क में कम से कम घुमावदार मोड़ होंगे.

संबलपुर से रांची तक की ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट की लंबाई 146.2 किलोमीटर है. इसकी भौतिक रूप से जांच करा ली गयी है. इसके अलावा भारत सरकार के भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत रायपुर से गुमला-रांची होते हुए धनबाद तक बनने वाली सड़क योजना के अंतर्गत ओरमांझी से गोला होते हुए बोकारो तक की सड़क योजना को ग्रीन फील्ड में शामिल किया जा रहा है.

यानी यह सड़क पूरी तरह से नयी होगी. जल्द ही इस दिशा में एनएचएआई आगे बढ़ेगा. एनएच 33 पर ओरमांझी से सिकिदिरी होते हुए गोला तक निकाला जायेगा. फिर गोला से बोकारो तक सड़क बनेगी. इसका एलाइनमेंट जल्द तय किया जायेगा. यह प्रयास हो रहा है कि नया एक्सप्रेस-वे बेहतर बने तथा यह मौजूदा सड़क का यह बढ़िया विकल्प हो.

Also Read: कोरोना काल में भी खुला है झारखंड के नक्सल प्रभावित इस क्षेत्र का स्कूल
क्या है ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट

इस प्रोजेक्ट के तहत खेत-खलिहान से होकर सीधी सड़क बनेगी. रिजर्व फॉरेस्ट आदि को छोड़कर सड़क बनेगी. इसके लिए ज्यादातर सरकारी भूमि या कृषि भूमि की जरूरत पड़ती है. इसलिए जमीन अधिग्रहण में ज्यादा परेशानी नहीं होती. अतिक्रमण या संरचना हटाने की जरूरत भी नहीं होती. कृषि भूमि होने के कारण मुआवजा राशि भी कम होती है.

Also Read: ओड़िशा से बंगाल जा रहे कंटेनर में भरे थे 38 मवेशी, झारखंड पुलिस ने किया जब्त, तस्कर गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version