19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन के धक्के से दो छात्राओं की मौत, मौत, पांच घंटे सड़क जाम

टंडवा-सिमरिया पथ स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय सेरनदाग के समीप तेज रफ्तार वाहन (स्कॉर्पियो) के धक्के से स्कूल जा रही दो बच्चियों की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृत बच्चियों की पहचान सेरनदाग निवासी प्रमोद साव की पुत्री कृति कुमारी (11) और केशव साव की पुत्री उमा कुमारी (10) के रूप में हुई है.

प्रतिनिधि, टंडवा(चतरा). टंडवा-सिमरिया पथ स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय सेरनदाग के समीप तेज रफ्तार वाहन (स्कॉर्पियो) के धक्के से स्कूल जा रही दो बच्चियों की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृत बच्चियों की पहचान सेरनदाग निवासी प्रमोद साव की पुत्री कृति कुमारी (11) और केशव साव की पुत्री उमा कुमारी (10) के रूप में हुई है. हादसे में बेकाबू वाहन सड़क किनारे पड़े ईंट के ढेर से जा टकराया. इसके बाद ग्रामीणों ने वाहन चला रहे मंडेर गांव निवासी सह बेंती स्कूल के प्रिंसिपल विकास टोप्पो को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने वाहन भी जब्त कर लिया है. इधर, हिरासत में लिये गये विकास टोप्पो ने बताया कि वह चुनाव ड्यूटी पर जाने की हड़बड़ी में थे. आगे चल रहे हाइवा को ओवरटेक करने के दौरान अचानक बच्चियां सामने आ गयीं.वहीं, हादसे के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग करते हुए टंडवा-सिमरिया मुख्य पथ को करीब पांच घंटे लिए जाम कर दिया. हादसा सुबह 10:00 बजे के करीब हुआ. दोनों बच्चियां स्कूल जाने के लिए सड़क पा कर रही थीं. इस दौरान तेज रफ्तार वाहन ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया.

दोनों बच्चियों को परिजनों को मिला एक-एक लाख रुपये मुआवजा :

बच्चियों की मौत के बाद गुस्साये ग्रामीण ने दिन के 11:00 बजे टंडवा-सिमरिया मुख्य पथ जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी. सूचना पाकर सीओ विजय दास, बीडीओ देवलाल उरांव, थाना प्रभारी अनिल उरांव मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. प्रभावित परिवार को एक-एक लाख आर्थिक सहयोग दिया गया, जिसके बाद लोगों ने शाम 4:00 बजे जाम हटा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें