12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi Crime News : होटल में छापेमारी कर दो लड़कियों को मुक्त कराया, मालिक गिरफ्तार

Ranchi Crime News : चुटिया थाना की पुलिस ने स्टेशन रोड पटेल चौक के समीप होटल उगा में छापेमारी करके दो लड़कियों को मुक्त कराया है. इसमें एक लड़की नाबालिग है.

रांची. चुटिया थाना की पुलिस ने स्टेशन रोड पटेल चौक के समीप होटल उगा में छापेमारी करके दो लड़कियों को मुक्त कराया है. इसमें एक लड़की नाबालिग है. पुलिस ने होटल में लड़कियों से देह व्यापार करने के आरोप में गिरफ्तार होटल संचालक अविनाश कुमार को बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. आरोपी अमरावती कॉलोनी का रहने वाला है. मुक्त करायी गयी एक लड़की चुटिया और दूसरी एदलहातू की रहने वाली है. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है.

सूचना के बाद की गयी छापेमारी

जानकारी के अनुसार मंगलवार को पुलिस अधिकारियों को सूचना मिली थी कि मानव तस्करी के लिए दो लड़कियों को एक होटल में रखा गया है. दोनों लड़कियों को कहीं बाहर भेजने की योजना है. इसी सूचना पर सिटी डीएसपी और चुटिया थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत सदल बल वहां छापेमारी के लिए पहुंचे. जहां से एक नाबालिग सहित दो लड़कियों को बरामद किया है. पुलिस ने होटल संचालक अविनाश कुमार को हिरासत में लिया. उसके बाद थाना में महिला पुलिस पदाधिकारी द्वारा दोनों लड़कियों से पूछताछ की गयी.

पुलिस ने लड़कियों के परिजनों की पूछताछ

दोनों लड़कियों ने बताया कि वह काफी गरीब परिवार से हैं और उन्हें होटल में काम करने के लिए लाया गया था. लेकिन उनसे जबरन गलत काम कराया जाने लगा. इसके बाद पुलिस ने लड़कियों के परिजनों को बुलाया और उनसे भी मामले की जानकारी ली. परिजनों की ओर से पुलिस को एक दलाल का नाम बताया गया है, जिसकी भूमिका पर पुलिस जांच कर रही है. पुलिस ने नाबालिग को बयान दर्ज कराने के लिए सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें