लातेहार के दो मानव तस्कर रांची रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार

नाबालिग लड़की को काम दिलाने के लिए ले जा रहे थे चेन्नई

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 12:06 AM

रांची (वरीय संवाददाता). लातेहार के मनिका थाना क्षेत्र निवासी 17 वर्षीय नाबालिग लड़की की मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार दो मानव तस्करों को कोतवाली एएचटीयू थाना की पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया. जेल जाने वालों में छोटू उरांव और रबलू उरांव शामिल हैं. दोनों लातेहार जिला के लातेहार थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. दोनों के खिलाफ आरपीएफ की शिकायत पर कोतवाली एएचटीयू थाना में केस दर्ज किया गया है. छोटू उरांव ने बताया कि वह नाबालिग को चेन्नई स्थित एक कंपनी में काम दिलाने के लिए ले जा रहा था. कंपनी कार के लिए कल-पुर्जा बनाने का काम करती है. नाबालिग लड़की को छोटू उरांव से रबलू ने मिलवाया था. रबलू नाबालिग का रिश्तेदार है. छोटू उरांव ने बताया कि कंपनी में उसे एक युवक या युवती को पहुंचाने पर प्रतिमाह 500 रुपये कमीशन मिलता है. ट्रेन से आने-जाने के खर्च का भुगतान कंपनी करती है. उल्लेखनीय है कि दोनों को संदिग्ध अवस्था में रांची रेलवे स्टेशन में देखने के बाद आरपीएफ ने पकड़ा था. जब आरपीएफ के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ शुरू की, तब मामला मानव तस्करी का निकला. इसके बाद आरपीएफ के अधिकारियों ने दोनों आरोपियों को कोतवाली एएचटीयू थाना की पुलिस को सौंप दिया. वहीं नाबालिग को सीडब्ल्यूसी के आदेश पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रेमाश्रय को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version