हटिया रेलवे स्टेशन से गिरिडीह के दो मानव तस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने हटिया रेलवे स्टेशन से मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार संदीप कुमार पंडित और कंचन कुमार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया
रांची़ कोतवाली एएचटीयू थाना की पुलिस ने हटिया रेलवे स्टेशन से मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार संदीप कुमार पंडित और कंचन कुमार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. दोनों मूल रूप से गिरिडीह जिला के रहने वाले हैं. संदीप कुमार वर्तमान में तमिलनाडु और कंचन कुमार मैसूर में रहता था. आरपीएफ ने दोनों आरोपियों के पास से 10 नाबालिग लड़कों को बरामद किया है. सभी नाबालिग देवघर, गिरिडीह और कोडरमा के रहने वाले हैं. इन बच्चों को शेल्टर होम में सुरक्षा के दृष्टिकोण से रहने के लिए भेज दिया गया है. आरपीएफ अधिकारियों के अनुसार ऑपरेशन आहट के तहत हटिया रेलवे स्टेशन पर अभियान चलाया गया था. संदीप कुमार ने बताया कि वह तमिलनाडु के सलेम में रसगुल्ला बनाने की फैक्ट्री चलाता है. वह सी फैक्ट्री में काम करने के लिए बच्चों को ले जा रहा था. उसने बच्चों का फर्जी आधार कार्ड भी उम्र बढ़ाकर बनवाया था. उसने आगे बताया कि वह बच्चों को काम करने के एवज में प्रतिमाह पांच हजार रुपये देता है. वहीं कंचन कुमार ने कहा कि वह मैसूर के गायत्रीपुरम में रसगुल्ला बनाने की फैक्ट्री चलाता है. वह भी बच्चों को फैक्ट्री में काम कराने के लिए ले जा रहा था. उसने भी काम करने के एवज में प्रति माह पांच हजार रुपये देने का आश्वासन दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है