Ranchi news : पुरानी रांची से दो नाबालिग लड़की लापता, अपहरण का केस दर्ज
कोतवाली थाना में केस दर्ज
रांची़ कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी रांची से दो नाबालिग लड़कियां लापता हैं. एक की उम्र 16 वर्ष और दूसरी की उम्र 15 वर्ष है. मामले में रविवार को छात्रा के पिता की शिकायत पर उनके अपहरण को लेकर कोतवाली थाना में केस दर्ज किया गया है. नाबालिग के पिता ने अपहरण का आरोप हिंदपीढ़ी निवासी मो सैफ पर लगाया है. पुलिस ने दोनों नाबालिग का फोटो दूसरे थाना की पुलिस को भेजा है, ताकि पहचान होने पर उन तक पहुंचा जा सके. नाबालिग के पिता के अनुसार घटना छह दिसंबर की है. उनकी बेटी घर पर ही थी. इसी दौरान छात्रा से मिलने उसकी सहेली घर पहुंची. इसके बाद नाबालिग अपनी सहेली को घर के बाहर छोड़कर आने के लिए करीब तीन बजे निकली. लेकिन वह रात तक घर नहीं लौटी. इसके बाद नाबालिग को तलाशने का उसके परिजनों ने काफी प्रयास किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद इस बात की सूचना रविवार को लिखित रूप से कोतवाली थाना की पुलिस को दी. शिकायतकर्ता नाबालिग के पिता के अनुसार उनकी पुत्री और पुत्री की सहेली को आरोपी बुरी नीयत से बहला-फुसला कर कहीं लेकर चला गया है. उन्होंने नाबालिग को तलाश करने के साथ आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है