चेन छिनतई करने वाले दो बदमाश व खरीदने वाला सोनार गिरफ्तार

सेंटविटा अस्पताल के समीप से बुजुर्ग महिला से पांच जून को हुई थी सोने की चेन की छिनतई

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 12:29 AM

रांची (वरीय संवाददाता). एक 60 वर्षीय महिला से डेढ़ लाख रुपये मूल्य की चेन छिनतई करने वाले दो बदमाश और खरीदने वाले एक सोनार को लोअर बाजार पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें चेन छिनतई में शामिल मो उमर (23 वर्ष) व मो प्रिंस (22 वर्ष) को लोअर बाजार थाना क्षेत्र के मिल्लत काॅलोनी, पत्थलकुदवा से गिरफ्तार किया है. जबकि चोरी की चेन खरीदने वाले सोनार अश्विन प्रकाश गुप्ता (37 वर्ष) को कोतवाली थाना क्षेत्र के काली बाबू स्ट्रीट से पकड़ा गया है. अश्विन गुप्ता को पहले ड्रग्स के धंधे में भी चोरी की चेन खरीदने के मामले में बरियातू पुलिस जेल भेज चुकी है. जबकि मो उमर के खिलाफ लोअर बाजार थाना क्षेत्र में चार और चुटिया थाना क्षेत्र में एक केस दर्ज है. वहीं मो प्रिंस के खिलाफ लोअर बाजार थाना क्षेत्र में दो केस दर्ज है. पुलिस ने सोनार के पास से चोरी का सोने का गलाया हुआ दो गोलाइनुमा पीस (वजन 16.040 ग्राम) बरामद किया है. इसके अलावा सोना चेक करने वाला कसौटी पत्थर, 11 हजार नकद, घटना के समय आरोपियों द्वारा पहना गया कपड़ा बरामद किया गया है. यह जानकारी एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने दी. रामशील पेपर क्राफ्ट के नाम से चला रहा था थड़पखना में दुकान : ड्रग्स के धंधे में वर्ष 2020 में बरियातू पुलिस द्वारा जेल भेजे जाने के बाद अश्विन प्रकाश गुप्ता ने सोनार का काम बंद कर दिया था. उसकी जगह रामशील पेपर क्राफ्ट नामक दुकान खोली थी. यहां पर वह पेपर प्लेट सहित अन्य चीजें बेचता था. फोटो कॉपी करने वाली मशीन भी लगायी थी. लेकिन वह चोरी की चेन खरीदने का काम करता था. सीसीटीवी जांच के बाद धराये छिनतई करनेवाले : पांच जून 2024 को सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के आर्यपुरी निवासी बुजुर्ग महिला से दोनों आरोपी सेंटविटा अस्पताल के पीछे वाले रोड से पार्किंग की ओर जाने के क्रम में गले से सोने की चेन झपटकर भाग गये थे. अपराधियों के भागने के दौरान की सीसीटीवी जांच से पुलिस ने अपराधियों की पहचान की. फिर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में दोनों ने बताया कि छिनतई की गयी न को उन्होंने सोनार अश्विन प्रकाश गुप्ता को बेचा था. इसके बाद पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार किया. छापेमारी दल में सिटी डीएसपी केवी रमण और लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. चोरी की बाइक का इस्तेमाल चेन छिनतई में किया : पुलिस के अनुसार चेन छिनतई की घटना में आरोपियों ने चोरी की मोटरसाइकिल (जेएच-06डी-5810) का इस्तेमाल किया है. यह मोटरसाइकिल पांच जून 2024 को ही पत्थलकुदवा से चोरी हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version