रांची. हिंदपीढ़ी थाना स्थित घर से निकलने के बाद पांच सितंबर से लापता दो नाबालिग छात्राओं (दोनों सगी बहनें) को हिंदपीढ़ी थाना की पुलिस ने आरपीएफ के सहयोग से जमशेदपुर टाटानगर रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया. उनके साथ दो नाबालिग छात्र भी मिले हैं. इन्हीं छात्रों के खिलाफ नाबालिग छात्रा के परिजनों ने अपहरण के आरोप में छह सितंबर को हिंदपीढ़ी थाना में केस दर्ज कराया था. सभी को रविवार को रांची लाने के बाद हिंदपीढ़ी पुलिस ने दोनों छात्राओं की मेडिकल जांच करायी. इसके बाद बाल संरक्षण समिति के निर्देश पर दोनों को शेल्टर होम में रहने के लिए भेज दिया गया. वहीं दोनों नाबालिग छात्राओं को बालाश्रय में रखने के लिए भेजा गया है. पुलिस के अनुसार सभी की योजना टाटानगर से हावड़ा जाने की थी. लेकिन इसके पहले ही पुलिस ने छात्राओं को रेस्क्यू कर लिया. दोनों किशोर को सोमवार को जेजे बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है