Ranchi Airport में दो नये एयरोब्रिज शुरू, देवघर, दरभंगा और बनारस के लिए हवाई सेवा की उठी मांग

रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर 14 करोड़ की लागत से दो नए एयरोब्रिज यात्रियों के लिए खोल दी गयी है. सांसद संजय सेठ और हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने इसका संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. इस माैके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के झारखंड दौरे को लेकर कई दिशा-निर्देश भी दिये गये.

By Samir Ranjan | November 4, 2022 11:25 PM

Jharkhand News: रांची एयरपोर्ट सलाहकार समिति के अध्यक्ष सह सांसद संजय सेठ और हटिया के विधायक नवीन जायसवाल ने दो नये एयरोब्रिज (Aerobridge) का लोकार्पण किया. करीब 14 करोड़ की लागत से दोनों एयरोब्रिज का निर्माण किया गया है. इस दौरान सांसद श्री सेठ ने इस एयरोब्रिज से आने वाले यात्रियों को फूल देकर स्वागत किया. वहीं, एयरपोर्ट निदेशक केएल अग्रवाल ने बताया कि पूर्व में इस एयरपोर्ट पर सिर्फ दो एयरोब्रिज काम कर रहा था. अब दो नये एयरोब्रिज के निर्माण से यात्री सुविधाओं में विस्तार होगा. इस दौरान सांसद ने एयरपोर्ट परिसर का निरीक्षण भी किया और यात्री सुविधाओं के विस्तार को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

सलाहकार समिति की बैठक में कई विषयों पर हुई चर्चा

एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक में सांसद संजय सेठ ने 15 नवंबर को राष्ट्रपति के झारखंड आगमन पर जोरदार स्वागत की तैयारी का निर्देश दिया. साथ ही इस बैठक में एयरपोर्ट में ट्रैफिक एवं पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त करने, यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो, इसका ध्यान रखने पर विशेष चर्चा हुई. सदस्य भानु जालान ने एयर एंबुलेंस से संबंधित जानकारी के लिए सूचना बूथ लगाने, यात्री सुविधाओं में विस्तार करने और राजस्व के क्षेत्र में ध्यान देने को भी आवश्यक बताया. इस बैठक में एयरपोर्ट की वेबसाइट को भी अपडेट रखने का सुझाव दिया. वहीं, अन्य सदस्यों ने एयरपोर्ट में यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था, आवाजाही की व्यवस्था दुरुस्त करने से संबंधित सुझाव दिए.

राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार आ रही हैं झारखंड

उन्होंने 15 नवंबर को राष्ट्रपति के रांची आगमन को लेकर एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा विशेष व्यवस्था करने का निर्देश दिया. कहा कि उनके विशेष स्वागत की व्यवस्था एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा हो, इस दिशा में हम सबको काम करना चाहिए. राष्ट्रपति का झारखंड से एक अलग ही लगाव रहा है. राष्ट्रपति बनने के बाद वह पहली बार झारखंड आ रही हैं, ऐसे में यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम उनका जोरदार स्वागत करें.

Also Read: Jharkhand Transfer-Posting News: रांची के 20 इंस्पेक्टर और सब इस्पेक्टर का तबादला, यहां पढ़ें पूरी खबर

देश के प्रमुख एयरपोर्ट में शामिल है रांची का बिरसा मुंडा एयरपोर्ट

सांसद श्री संजय सेठ ने इस बैठक में बताया कि यह एयरपोर्ट देश के प्रमुख एयरपोर्ट में शामिल है, जो सुखद बात है.  शीघ्र ही एयरपोर्ट का विस्तार हो, इस दिशा में सरकार और हम सब मिलकर काम कर रहे हैं. एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया की राज्य सरकार से भी संबंधित कई मुद्दे सामने आये हैं, जिसका समाधान आवश्यक है, ताकि एयरपोर्ट का और बेहतर विकास हो सके. इस पर सांसद ने सार्थक पहल करने की बात कही.

रांची से देवघर, बनारस और दरभंगा के लिए हवाई सेवा शुरू करने का सुझाव

उन्होंने इस बैठक में रांची से सब्जियों और फलों को देश के विभिन्न हिस्सों में भेजने के लिए एयर कार्गो के व्यापक प्रचार-प्रसार करने की आवश्यकता पर भी बल दिया गया. वहीं, सांसद सहित सभी सदस्यों ने एक स्वर से रांची से देवघर, बनारस, दरभंगा के लिए हवाई सेवा शुरू करने का सुझाव दिया. इस पर विभिन्न एयरलाइन से जुड़े अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि सभी एयरलाइंस कंपनियां इस क्षेत्र में विचार कर रही है और बहुत जल्द सार्थक परिणाम भी सामने आएंगे. इस बैठक में छवि विरमानी, राम प्रसाद जालान, आशीष भाटिया, उमेश शंकर राय सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

रिपोर्ट : राजकुमार, रांची.

Next Article

Exit mobile version